Bihar Weather Forecast: बिहार के 16 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार, 1 जून से फिर से हीटवेव का अलर्ट
बिहार में गर्मी एक बार फिर तेवर दिखाने लगी है. लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. बुधवार को 16 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. अररिया और कटिहार में हीट वेव की स्थिति बनी रही.
पटना. बिहार में गर्मी एक बार फिर तेवर दिखाने लगी है. लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. बुधवार को 16 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. अररिया और कटिहार में हीट वेव की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग की मानें तो एक जून से कई जिलों में लू चलनी शुरू हो जाएगी. बुधवार को सबसे गर्म पश्चिम चंपारण का बाल्मिकीनगर रहा. यहां का तापमान 42.4 रहा जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है.
इन जिलों में पारा 40 डिग्री के पार
मौसम विभाग की माने तो बिहार का मौसम अभी शुष्क बना रहेगा. जून के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी. बीते 24 घंटे के दौरान औरंगाबाद और नालंदा जिला 41.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा है. राजधानी पटना अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा. भोजपुर 41.6 डिग्री, गया 41.5 डिग्री, शेखपुरा 41.2, खगड़िया 40.9 डिग्री। इसके साथ ही अन्य जिलों का तापमान भी 40 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है. बुधवार को पटना, गया, भागलपुर, औरंगाबाद, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, शेखपुरा, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, बेगूसराय, नवादा, जमुई, सीतामढ़ी, अररिया, कटिहार और पूर्वी चंपारण का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज कर गया है.
1 जून से फिर से हीट वेव को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 1 जून से राज्य में भी लू और हीटवेव एक बार फिर से शुरू हो सकती है. गुरुवार को पूर्णिया, पश्चिम चंपारण और अररिया जिले में कुछ जगहों पर हीटवेव का अलर्ट जारी हुआ है. शुक्रवार को पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, अररिया, खगड़िया, औरंगाबाद औ नालंदा जिले में लू के हालात बन सकते हैं. वहीं, शनिवार को राजधानी पटना समेत भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया, अररिया, खगड़िया, औरंगाबाद, बिहारशरीफ, सासाराम और बक्सर में कुछ जगहों पर लू चलने की चेतावनी है.