22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Bihar, Update: बिहार में आंधी के साथ जमकर बारिश, गेहूं की फसल पर संकट

Weather Forecast Bihar, mausam update, Bihar ka Mausam, Live Update: बिहार के कई जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये हुए हैं , मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बिहार में मौसम बदलने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बादल छाने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और इसके साथ ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. बिहार में सोमवार और मंगलवार का दिन काफी गर्म रहा, दिनभर धूप बहुत तेज थी. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी भी चली. वहीं, शाम होते ही तेज हवा चलने के कारण लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली. पटना में मंगलवार की आधी रात के बाद आसमान में बादल के साथ तेज हवाएं शुरू हो गयी. बुधवार की सुबह आसमान में चारों ओर बादल छाए रहा, वहीं पटना में हवाएं भी तेज गति से बह रही है. ऐसा लग रहा है की कुछ ही देर में बारिश होने की संभावनाएं है.

लाइव अपडेट

तेज आंधी के साथ मधेपुरा में हुई जमकर बारिश

बिहार के मधेपुरा में बुधवार की सुबह तेज आंधी बारिश के ओले गिरे. अचानक बारिश होने के कारण मौसम का मिजाज बदल गया. बारिश के कारण खेतों में लगी गेहूं की फसल गिरकर बर्बाद हो गयी है. वहीं तेज आंधी बारिश से आम तथा लीची के फसलों को सबसे अधिक नुकसान पहुंची है. इधर, बारिश होने से शहर की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन हो गई. वहीं, सब्जी मंडी में पानी जमा हो गई है. वहीं किसानों के खेतों में पानी भर गया है, जिस कारण गेहूं की फसल अब चौपट हो गई.

बिहार में 21 अप्रैल तक हो सकती है बारिश

बिहार में आज कई हिस्सों में बारिश हुई. वहीं आसमान में बादल घिरा हुआ है. शाम तक बारिश होने की पूरी संभावनाएं बनी हुई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 21 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. इस सप्ताह आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं तेज हवा भी बहेगी.

बिहार में हुई बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में आज सुबह बारिश हुई. जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बिहार के कुछ जिलों में धुप खिली है. आसमान में बादल छाए रहने के करण कभी धूप तो कभी छाव हो रहा है. वहीं पटना में पूरी तरह से आसमान में बादल छाए हुए है. पटना में अभी तक धूप नहीं हुई है. बारिश होने की पूरी तरह से संभावनाएं बनी हुई है.

पटना में बादलों से घिरा है आसमान, तो कुछ इलाकों में खिली धूप

बिहार के कई जिलों में बुधवार की सुबह तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई, वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी बारिश हुई. बुधवार की सुबह में बारिश के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. वही नौ बजे पटना में पूरी तरह से आसमान में बादलों से घिरा हुआ है. इस समय बारिश नहीं हो रही है. लेकिन हवा चल रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार गया समेत कुछ जिलों में धूप खिली हुई है.

बिहार में पूरी तरह से बादलों से घिरा हुआ है आसमान

बिहार के कई जिलों में बुधवार की सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भी बुधवार की सुबह झमाझम बारीश हुई, पटना में आसमान पूरी तरह से बादलों से घिरा हुआ है. वहीं बादल गरज रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार और झारखंड में आसमान बादलों से घिरा हुआ है. बिहार समेत कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावनाएं है.

पटना में तेज हवा के साथ हो रही बारिश

पटना में सुबह साढ़े छह बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है. आसमान में बादल चारों ओर छाए हुए है, वही बारिश के साथ आसमान में बिजली भी चमक रही है. वहीं, बारिश का पानी सड़कों पर जम गया है. बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं लोगों को गर्मी से थोड‍़ी राहत मिली है. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश हो रही है.

आसमान में बादल देख किसानों की बढ़ी चिंता

मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों में बिहार में तापमान बढ़ जाएगा, लोगों को दिन भर गर्म हवा का सामना करना पड़ेगा. मंगलवार को पटना में अधिकतम तापमान 38 ℃ रहा. इसके साथ ही 18 अप्रैल को लगभग 0.50 मिमी बारिश होने की संभावना है. वहीं, बिहार में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होगी. आसमान में बादल देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई है. बिहार में इस समय अगर बारिश होगी तो किसानों की फसल बर्बाद हो सकती है. लॉकडाउन के कारण किसानों को गेहूं की फसल की कटाई करने में भी परेशानी हो रही है. गेहूं की फसल की कटाई करने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. वहीं, इस दौरान बिहार के कई जिलों में गर्मी अधिक रहेगी तो वहीं कुछ जिलों में गर्मी से लोगों को थोड़ी-सी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पटना में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम 25 रहेगा. वहीं, गया में अधिकतम 40 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें