Bihar Weather Today: बिहार में कोहरे का कहर, शीतलहर बरकरार, जानिये मौसम रिपोर्ट
Bihar Weather Today: बिहार में गुरुवार को धूप के दर्शन हुए जबकि गुरुवार देर शाम से ही ठंड ने फिर अपना पुराना रूप वापस धारण कर लिया. उत्तर बिहार में कंपकंपी छूट गयी जबकि दक्षिण बिहार में फिलहाल राहत है. जानिये मौसम का हाल..
मुख्य बातें
Bihar Weather Today: बिहार में गुरुवार को धूप के दर्शन हुए जबकि गुरुवार देर शाम से ही ठंड ने फिर अपना पुराना रूप वापस धारण कर लिया. उत्तर बिहार में कंपकंपी छूट गयी जबकि दक्षिण बिहार में फिलहाल राहत है. जानिये मौसम का हाल..
लाइव अपडेट
बर्फीली पछुआ हवा का कहर
बिहार में अभी बर्फीली पछुआ हवा का कहर जारी है. आगामी 17 जनवरी तक इससे राहत के आसार नहीं हैं.
भागलपुर जिले का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति तक दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी. 12 जनवरी को दोपहर में भागलपुर जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
बिहार में कोहरे का कहर
बिहार में कोहरे का कहर शुक्रवार को भी देखने को मिला. गुरुवार शाम से ही कोहरे ने कई इलाकों को आगोश में ले लिया. भागलपुर में शुक्रवार को दिन के 12 बजे तक भी लोगों को कोहरे से निजात नहीं मिला.
भागलपुर समेत 19 जिलों में घना कोहरा
भागलपुर समेत 19 जिलों में घना कोहरा के साथ कोल्ड डे तो कहीं मौसम सामान्य भी रहेगा. पटना व मोतिहारी में भी ठंड अपने रूप में दिखेगा. भागलपुर का पारा 5 डिग्री दर्ज किया गया. पछुआ हवा की रफ्तार 11.8 किमी की रही. बीएयू के पीआरओ डॉ रमेश कुमार शर्मा के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अभी 17 जनवरी तक पछुआ हवा का प्रकोप जारी रहेगा.
भागलपुर में 19 गुना खराब हुई आबोहवा
भागलपुर की हवा बेहद प्रदूषित हो गयी है. यहां की हवा में प्रदूषण रूपी जहर घुल गया है.शहर में गुरुवार को वायु प्रदूषण का स्थिति बदतर रही. हवा का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 रहा. वहीं हवा में प्रदूषित कणों की मात्रा सामान्य से 19 गुना अधिक हो गयी. देर शाम को भागलपुर देश का सातवां सबसे प्रदूषित शहर रहा.
खीसराय जिले में फिर घना कोहरा
लखीसराय जिले में फिर घना कोहरा छाया रहा और गुरुवार के बाद अब शुक्रवार को भी कोहरे ने जिले को ढका है. कोहरे के कारण ट्रेनों का भी विलंब से चलना जारी है.
अभी कनकनी से राहत नहीं
बिहार में ठंड के तेवर अभी भी बने हुए हैं. भागलपुर समेत कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. कोहरे का चादर पूरे प्रदेश में घिरा हुआ है. भागलपुर में गुरुवार को धूप निकली लेकिन तीसरे दिन भी सीवियर कोल्ड डे की स्थिति ही बनी रही. अभी कनकनी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने इसे लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.
कटिहार जिले में ठंड
कटिहार जिले में लगातार तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड का सामना लोग कर रहे हैं. लगातार बढ़ रहे ठंड के बीच गुरुवार को निकले धूप ने काफी हद तक लोगों को राहत पहुंचाया. सुबह खिलती धूप में गर्मी का एहसास रहा. बढ़ते ठंड के बीच गुरुवार को तापमान में बढ़ोतरी देखी गयी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार का दिन अन्य दिनों की भांति दो डिग्री सेल्सियस ऊपर बढ़ोतरी हुई है.
खगड़िया में भी ठंड के तेवर
खगड़िया में भी ठंड के तेवर अभी कुछ अधिक कम नहीं हुए हैं. गुरुवार को यहां का अधिकतम
तापमान 19 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया.
भागलपुर व बांका जिले में स्कूल बंद
बढ़े हुए ठंड को देखकर भागलपुर व बांका जिले में कक्षा 8 तक की छुट्टी कर दी गयी है. अब 14 जनवरी तक इन कक्षाओं को बंद रखा गया है. 15 जनवरी को रविवार है जिसकी वजह से अब 16 जनवरी को ही कक्षाएं चालू होंगी.
बिहार में पछुआ के प्रवाह से ठंड तेज
बिहार में पछुआ के प्रवाह के कारण ठंड और कंपकंपी लोगों के जनजीवन को प्रभावित की हुई है. पछुआ के दिशा(कोण) और दशा (कम कनकनी) में आंशिक बदलाव देखा गया जिसके कारण पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बुधवार से गुरुवार के बीच ठंड से थोड़ी राहत मिली.