Bihar Weather: बिहार में कोहरा के कारण बाहर निकलना हुआ मुश्किल, ठंड से घरों में दुबके रहे लोग
Bihar Weather Live: बिहार में अभी ठंड और बढ़ेगी. अगले 24 से 72 घंटे के बीच शीतलहर और कोल्ड डे के आसार बन रहे हैं. शनिवार की तुलना में रविवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई.
मुख्य बातें
Bihar Weather Live: बिहार में अभी ठंड और बढ़ेगी. अगले 24 से 72 घंटे के बीच शीतलहर और कोल्ड डे के आसार बन रहे हैं. शनिवार की तुलना में रविवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई.
लाइव अपडेट
बिहार में ठंड से घरों में दुबके रहे लोग
बिहार में कड़ाके की ठंड ने लोगों को कंपकंपा कर रख दिया है. ठंड के कारण गलन इतनी बढ़ गयी है कि लोगों का एकमात्र सहारा गर्म कपड़े व आग बना हुआ है. ठंड के चलते मंगलवार की शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबक गये, जहां अलाव जलाकर ठंडी से निजात पाने का प्रयास किया. सड़क पर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं.
विमानों के लेट रहने से यात्री परेशान
बिहार में मंगलवार को मौसम के असर से तीन विमान रद्द रही. वहीं आधा दर्जन विमानों के लेट से आने के कारण देर से उड़ान हुआ. विमानों के लेट रहने के कारण यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी. हवाई अड्डे पर अपने रिश्तेदारों को रिसिव करने पहुंचे लोग ठंड में काफी परेशान दिखे. लांच के बाहर इंतजार करते लोगों का ठंड से बुरा हाल था.
बिहार में घने कोहरे व सर्द हवाओं से जन जीवन अस्त-व्यस्त
बिहार में घने कोहरे की धुंध और सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सामान्य जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह में देर तक घना कुहासा छाए रहने के लिए वाहन चालक लाइट जलाकर ड्राइविंग कर रहे है. ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
बिहार के कई जिलों में बढ़ी कनकनी
पूरे बिहार में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. आसमान में बादलों की मौजूदगी और धरती तक धूप की तपिश नहीं पहुंचने के कारण ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसी स्थित के अगले एक सप्ताह तक बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है. मंगलवार की सुबह पटना के कई इलाकों में इस मौसम का अब तक का सर्वाधिक घना कोहरा छाया रहा.
आइएमडी की रिपोर्ट
आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दक्षिण, मध्य और पश्चिम बिहार में दिन का पारा सामान्य की तुलना में तीन से चार डिग्री और उत्तर-पूर्वी बिहार के अधिकतर जिलों में पांच से सात डिग्री सेल्सियस पारा नीचे है. हालांकि पूरे बिहार में पिछले 24 घंटे की तुलना में रात का पारा तीन से चार डिग्री नीचे आया है.
पिछले 24 घंटे में कनकनी और बढ़ी
बिहार में पिछले 24 घंटे में कनकनी और बढ़ गयी है. दिन का पारा पूरे प्रदेश में सामान्य की तुलना में तीन से छह डिग्री नीचे चल रहा है. पछुआ और दक्षिण-पश्चिमी हवा की वजह से दक्षिणी बिहार की तुलना में विशेष रूप से उत्तरी-पूर्वी बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
पछुआ हवा की रफ्तार पर लगा ब्रेक
बिहार में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है. इसकी चपेट में पूरा प्रदेश है. पटना सहित पूरा प्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. इधर, पछुआ की गति भी काफी धीमी पड़ गई है. सोमवार की बात करें तो राजधानी में हवा की गति मात्र पांच किलोमीटर प्रति घंटे रिकार्ड की गई. वहीं शहर की हवा में आर्द्रता 69 फीसद रही. फारबिसगंज राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा, वहां पर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं पटना में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वाल्मीकिनगर में अधिकतम तापमान अन्य शहरों की तुलना में काफी कम रहा। यहां अधिकतम तापमान केवल 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
बिहार में कड़ाके ठंड, पारा पांच डिग्री तक लुढका
बिहार में कड़ाके ठंड (ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई इलाकों में पारा तेजी से गिरा है. स्थिति ये हो गई है कि कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान करीब 5 डिग्री तक गिर गया है. जिसकी वजह से दिन में भी लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा है.