पटना : महापर्व छठ पर बिहार में ठंड दस्तक देने जा रही है. आइएमडी पटना ने इसकी औपचारिक जानकारी जारी की है. छठ महापर्व तक न केवल ठंड के बढ़ने के आसार हैं, बल्कि उस समय तक कोहरे की शुरुआत भी जायेगी.
इधर सोमवार को दिन में तेज हवा और आसमान में हल्की बादल छा जाने की वजह से दिन के तापमान में अपेक्षाकृत कमी आयी. इस गिरावट से दिन में ठंड महसूस की गयी.
हालांकि रात में बादल छाये रहने से खासतौर पर उत्तरी बिहार की रात में तापमान बढ़ गया. आइएमडी के मुताबिक बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कम दबाव का क्षेत्र बिहार के ऊपर से गुजर गया है, लेकिन दो दिन बाद उसकी वापसी होगी.
इसकी वजह से पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ जायेगी. फिलहाल मध्य बिहार में में सोमवार को दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे तक पहुंच गया था. इसकी वजह से कुछ लोग हल्के स्वेटर में भी नजर आये.
मध्य बिहार में दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था. उल्लेखनीय है कि इस साल प्रदेश में अच्छा में अच्छी ठंड और सामान्य से ज्यादा कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान है. प्रदेश में ठंड इस बार समय से कुछ पहले दस्तक देने जा रही है.
Posted by Ashish Jha