बिहार के अधिकांश भागों में मानसून की सक्रियता धीमी हो गई है. जिसके कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं, राज्य के दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य भागों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी है. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 20-24 सितंबर 2023 तक के लिए माैसम पूवार्नुमान जारी किया गया है. अगले 2-3 दिनाें तक उत्तर बिहार के जिलों के आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. उसके बाद 24-25 सितंबर तक मध्यम से घने बादल छा सकते हैं. मानसून सक्रिय हाेने की संभावना है. इसके कारण 22–24 सितंबर के बीच अच्छी वर्षा की संभावना है.
तराई के जिलों के अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है. जबकि मैदानी भागों के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 22–24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दाेपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है. औसतन 15-20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्य रूप से पुरवा हवा चलने की संभावना है.आज का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो, सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
इधर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सारण, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में बारिश की संभावना है. 20 सितंबर को सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 21 से 23 सितंबर तक राज्य के लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसी प्रकार अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में 21 से 23 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.