Bihar: गर्मी ने तोड़ा 12 साल का रिकार्ड, IMD ने जारी की गंभीर चेतावनी, जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल
Bihar Weather: राजधानी पटना में गर्मी का सितम जारी है. पछुआ हवा से लू की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार की दोपहर जहां तापमान 41 डिग्री के आसपास पहुंच गया. वहीं, गुरुवार को राजधानी पटना में गर्मी ने 12 वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया. शहर का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Bihar Weather: राजधानी पटना में गर्मी का सितम जारी है. पछुआ हवा से लू की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार की दोपहर जहां तापमान 41 डिग्री के आसपास पहुंच गया. वहीं, गुरुवार को राजधानी पटना में गर्मी ने 12 वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया. शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री उपर 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्मी के कारण लोगों का दोपहर में घर से निकला मुश्किल हो गया है. दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि, शाम होने के बाद स्थिति थोड़ी ठीक हुई. IMD ने शनिवार को राज्य कई जिलों में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है.
अभी और बढ़ेगी गर्मी, बारिश के लिए करना होगा इंतजार
भागलपुर के बीएयू के मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तत्काल बारिश होने की संभावना नहीं है. आंकड़े के अनुसार वर्ष 2016 के बाद 2023 में 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री पहुंचा है. बीते 13 वर्षों के आंकड़े के आधार पर मौसम करवट लेता है, तो 16 अप्रैल के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं, इस साल अभी तक मात्र 69.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. बारिश नहीं होने के कारण फल-फूल सहित खेतों में लगा फसल मुरझाने लगा है. फलों में आम की स्थिति बहुत ही दयनीय है. नमी के अभाव में टिकोला ज्यादा मात्रा में गिर रहे हैं.
Also Read: बिहार: प्रधानमंत्री पद को लेकर पहली बार जदयू की ओर से आया बड़ा दावा, जानिए किस दल की बढ़ गयी बेचैनी..
पछुआ से बढ़ेगा तापमान
बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 से 19 अप्रैल के बीच भागलपुर जिले में आसमान साफ रहने की संभावना है, इस दौरान पश्चिमी हवा पांच से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है. गुरुवार को आसपास का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 76 प्रतिशत रहा एवं पश्चिमी हवा 5.6 किलो मीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चली.