Loading election data...

Bihar Weather : भागलपुर में तेज धूप से बढ़ी गर्मी व उमस, पटना में छाएंगे बादल, फिर बढ़ेगा पारा

बिहार में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. अप्रैल के महीने में चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जानिए आने वाले दिनों में बिहार का मौसम कैसा रहेगा.

By Anand Shekhar | April 13, 2024 9:59 PM

Bihar Weather : भागलपुर में बादलों की आवाजाही थमने के साथ ही तेज धूप का असर शुरू हो गया. तेज धूप व शुष्क पछिया हवा के असर से तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि हुई. दोपहर के समय अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम 18.5 डिग्री रहा. इससे गर्मी व उमस भी बढ़ गयी है. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा कम होकर 47% तक पहुंच गयी. चार किमी प्रतिघंटे की गति से पछिया हवा चलती रही.

भागलपुर में बढ़ेगा तापमान

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 14 से 17 अप्रैल के बीच भागलपुर के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. इस दौरान आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. अभी बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पश्चिमी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति 3 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसानों के लिए सलाह है कि सब्जियों व मक्का फसल की आवश्यकतानुसार सिंचाई करें.

दो दिनों तक बादल छाये रहने का अनुमान, फिर बढ़ेगा पारा

इधर, पटना में गर्मी अगले दो दिनों तक राहत दे सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से नमी वाली हवाएं आ रही हैं. इसके अलावा उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में भी हवाओं में नमी है. इसके कारण राज्य के दक्षिण इलाकों में बारिश का असर हो रहा है और अगले दो दिनों तक पटना सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना नहीं है. पारा 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं जायेगा.

अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले दो दिनों के बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. राज्य के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. 20 अप्रैल के आसपास पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पास जा सकता है. वहीं, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस और 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के दो जिलों शेखपुरा और औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read : बिहार में बदलेंगे मौसम के तेवर, अगले पांच दिनों में बढ़ेगा तापमान

Next Article

Exit mobile version