19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : सूखे से जूझ रहे बिहार में हो रही अमृत वर्षा, एक सितंबर तक मध्यम से भारी बारिश के आसार

बिहार में शनिवार और रविवार को दो जिले छोड़ कर पूरे राज्य में वर्षा हुई है. इस बारिश से राज्य के किसानों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने अच्छी बारिश के यह दौर एक सितंबर तक चलने का पूर्वानुमान दिया है.

पटना. बिहार में किसानों ने राहत की सांस ली है. सूखे से जूझ रहे बिहार में यह बारिश अमृत समान साबित हो रही है. दरअसल पूरे बिहार में मॉनसून सक्रिय है. अपवाद नवादा और शेखपुरा को छोड़ कर समूचे बिहार में अच्छी बारिश हुई है. अच्छी बारिश के यह दौर एक सितंबर तक चलने का पूर्वानुमान है.

बिहार में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान

आइएमडी ने आगामी 24 घंटों में बिहार में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. शनिवार से लेकर रविवार की सुबह तक 12 से अधिक जिलों में भारी बारिश दर्ज की गयी है. इस दरम्यान प्रदेश में औसतन 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

किसानों को मिली राहत 

अवर्षा के लंबे चले स्पेल के बाद शनिवार और रविवार को हुई बारिश से विशेषकर किसानों को राहत मिली है. कमोबेश गर्मी से भी राहत मिली है. आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मॉनसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी से गुजर रही है. वहीं झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इन तीनों मौसमी हलचल की वजह से बिहार में अभी बारिश के आसार बने हुए हैं.

शनिवार से रविवार तक कितनी हुई बारिश 

शनिवार से रविवार की सुबह तक मुजफ्फरपुर में 114.4 और मुशहरी में 76, मिलीमीटर, मधुबनी जिले में जयनगर में 100 मिलीमीटर, फुलपरास में 86, सौली घाट में 79 और माधवपुर में 77 , समस्तीपुर जिले के पूसा में 94 , सुपौल स्थित निर्मली में 91 , पूर्वी चंपारण स्थित लालबेगिया घाट में 90 , गोपालगंज में 76 ,सीवान के पचरुखी में 73 ,भभुआ में 69 और बेगूसराय के चिरैया में 69 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

Also Read: Sarkari Naukri: एक्शन में तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य विभाग में एक माह में होगी 20 हजार की नियुक्ति
रविवार को कितनी हुई बारिश 

प्रदेश में अब तक मॉनसूनी सीजन में 457 मिलीमीटर बारिश हाे चुकी है. हालांकि, यह बारिश सामान्य से 40 फीसदी कम है. बिहार में रविवार की सुबह से लेकर शाम तक पश्चिमी चंपारण में 52, पूर्वी चंपारण में 41, मुजफ्फरपुर में 42, मधुबनी में 69.5, किशनगंज में 40 , गोपालगंज में 32 , दरभंगा में 42.2 , बेगूसराय में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. दरअसल इस अवधि में लखीसराय, नवादा और शेखपुरा में बारिश नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें