बिहार में बारिश-आंधी शुरू, गया में ठनके से बच्ची की मौत, जानें आपके जिले में कल कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather Report: बिहार में बारिश ने दस्तक दे दी है. गया में गुरुवार को मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई. तेज आंधी के साथ अचानक वज्रपात की भी घटना घटी जिसमें एक बच्ची की दर्दनाक मौत भी हो गयी. जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Bihar Rain News: बिहार में प्रचंड गर्मी (Heat Wave)से अब राहत मिलने के आसार हैं. गया में झमाझम बारिश (Bihar Me Barish) ने दस्तक दे दी है. अब अन्य जिलों में भी शुक्रवार से बारिश की बूंदें (Rain In Bihar) राहत दे सकती है. गुरुवार को भी सूबे के अधिकतक इलाके तपते रहे. कई जिलों में गर्मी से बिगड़े हालात को देखते हुए स्कूल बंद करने को लेकर भी फैसले लिए गए. लेकिन मौसम विभाग ने शुक्रवार से वेदर में बदलाव और बारिश का पूर्वानुमान जताया है.जो अब सही होता दिख रहा है.
गया में बारिश ने दी दस्तक
गया में गुरुवार को मौसम ने करवट ली और बारिश ने दस्तक दे दी. इमामगंज में दोपहर बाद बारिश हुई. देखते ही देखते तेज आंधी ने भी माहौल बदल दिया. अचानक इस बारिश-पानी ने किसानों को भी मुश्किल में डाल दिया और उनके खलिहान में रखे फसल को नुकसान पहुंचा. वहीं आंधी के साथ वज्रपात में हादसे भी हुए.
Also Read: बिहार में बारिश कब से होगी? मौसम विभाग ने बता दी तारीख, प्रचंड गर्मी से अब कुछ ही घंटों में मिलेगी राहत..
गया में वज्रपात से मौत
गुरुवार के दोपहर आये आंधी -पानी में वज्रपात गिरने से एक गया में एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत के नैनसागर निवासी अशोक चौधरी के पुत्री नौ वर्षीय शिवानी कुमार गुरुवार के दोपहर को महादेव स्थान के समीप ताड़ के पेड़ और महुआ के पेड़ के समीप जलावन चुन रही थी. इस दौरान आंधी-पानी आने से ताड़ के पेड़ पर वज्रपात हुए जिसकी चपेट में जलावन चुन रही अशोक चौधरी की पुत्री नौ वर्षीय शिवानी कुमारी आ गयी और मौत हो गयी. इस घटना की सूचना डोभी सीओ को दी गयी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. अब शुक्रवार से बिहार के तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी. जबकि हल्की बारिश के आसार कई जिलों में लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बिहार में अभी पछुआ हवा का प्रकोप जारी है. शुक्रवार से पूर्वा हवा से लोगों को राहत मिलेगी. हालाकि नालंदा, जमुई और बांका में तपिश बढ़ी रह सकती है जबकि कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भी गर्मी का सितम जारी रह सकता है.
अधिकतम #तापमान प्रवृति का पूर्वानुमान pic.twitter.com/bviE7TP4UC
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 20, 2023