15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast : अप्रैल में ही बनी प्री मॉनसून की परिस्थितियां, बिहार में 10 साल बाद मार्च में पारा 40 डिग्री पार

31 मार्च को दक्षिण बिहार में तेज धूप निकलेगी. इस दौरान 15-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हवा बहने के आसार हैं. इधर प्रदेश में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है.

पटना. 31 मार्च को दक्षिण बिहार में तेज धूप निकलेगी. इस दौरान 15-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हवा बहने के आसार हैं. इधर प्रदेश में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. उत्तर बिहार में भी गर्मी बढ़ने की आशंका है. इन मौसमी दशाओं के चलते अप्रैल में प्री मॉनसून की परिस्थितियां बनने की संभावना बन गयी है.

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री गया में दर्ज किया गया है. यह सामान्य से करीब छह डिग्री अधिक है. पटना, बक्सर और दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कुछ ही कम है. पटना में मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा. पटना में रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. शेष प्रदेश में रात का तापमान अभी सामान्य के आसपास ही है.

मार्च में गर्मी ने 10 साल पुराने रिकाॅर्ड की बराबरी की

इस साल मार्च में गर्मी सामान्य से अधिक रही है. सामान्य तौर पर बिहार विशेषकर पटना में मार्च में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार नहीं करता है. मौसम विज्ञान विभाग के रिकाॅर्ड के मुताबिक केवल 27 मार्च, 2010 को बिहार का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा था. तब पटना में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया था. इस रिकॉर्ड की बराबरी गया में दर्ज की गयी. यहां इतना ही तापमान दर्ज किया गया. 31 मार्च को तापमान में कुछ और बढ़ोतरी की आशंका है.

उत्तर और दक्षिण बिहार में आठ डिग्री तक अंतर

बिहार की मौसमी दशाओं में बदलाव कुछ इस तरह तेजी से हो रहे हैं उत्तर और दक्षिण बिहार के अधिकतम तापमान में आठ डिग्री तक का अंतर है. मध्य बिहार का अधिकतम तापमान 39 डिग्री से ऊपर और दक्षिणी बिहार में उत्तर बिहार की तुलना में औसतन चार से छह डिग्री तक तापमान अधिक है.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर और दक्षिण बिहार के विशेषकर अधिकतम तापमान में बढ़ी रही असमानता की वजह हवा का रुख है. उत्तर बिहार में पुरवैया बह रही है, जबकि दक्षिण व मध्य बिहार में पछिया चल रही है. पछिया हवा राजस्थान की तरफ से आ रही है, जहां दिन का तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. इन हवाओं में नमी की मात्रा काफी कम है. फिलहाल प्रदेश में दो विपरीत दिशाओं से चल रही हवा के चलते थंडर-स्टोर्म बनने की आशंका है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें