Loading election data...

Bihar Weather Forecast : 13 से 16 दिसंबर के बीच बिहार में हो सकती है बारिश, कोहरे से रबी फसल को होगा फायदा

कोहरा रबी फसल के लिए वरदान साबित हो रहा है. हालांकि कोहरा लंबे समय तक खिंचा तो फसलों पर नकारात्मक असर भी डाल सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2020 10:44 AM

पटना. प्रदेश पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में है. उम्मीद जतायी जा रही है कि 13 से 16 दिसंबर के बीच प्रदेश में बारिश हो सकती है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो प्रदेश कोहरे की गिरफ्त में लगातार बना रहेगा.

इसकी वजह से दिन का तापमान सामान्य से लगातार कम रहेगा. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि कोहरा रबी फसल के लिए वरदान साबित हो रहा है. हालांकि कोहरा लंबे समय तक खिंचा तो फसलों पर नकारात्मक असर भी डाल सकता है.

आइएमडी पटना के मुताबिक गुरुवार को पूर्वोत्तर बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है. इससे वहां रात के तापमान में इजाफा होने के आसार हैं. इधर पिछले दिनों की तरह कोहरे की वजह से पूरे प्रदेश में औसतन उच्चतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है.

फिलहाल बिहार में समय से पहले इतना घना कोहरा बना है. रेडिएशन कोहरा तब बनता है, जब जमीन की ऊपरी परत ठंडी होती है.

इधर, गुरुवार को सुबह में कोहरा छाया रहा. लेकिन फिर भी विजिबिलिटी 1000 मीटर तक रही. सुबह के बाद आसमान साफ रहने से कोहरा का असर कम दिखा. शाम चार बजे विजिबिलिटी 1600 मीटर रही.

वहीं, शाम साढ़े सात बजे विजिबिलिटी 1400 मीटर रही. गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सिल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version