Bihar Weather: बिहार में 9 अगस्त तक मौसम रहेगा शुष्क, आज पटना समेत इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम (Patna Weather Forecast) का मिजाज बदला हुआ है. हालांकि मौसम विभाग ने 9 अगस्त तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. यानी बिहार में मौसम का दौर थमने वाला है.
बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मानसून पूरे शबाब में नजर आ रहा था. (Patna Weather Forecast) इन सब के बीच राज्य में हल्की बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को भी राजधानी पटना, जहानाबाद, गोपालगंज, वैशाली, दरभंगा, गया समेत कई जिलों में (Bihar Rain Alert) हल्की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि बिहार मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी 6 अगस्त से राज्य में बारिश संबंधी गतिविधिययां थम जाएंगी. जबकि 9 अगस्त तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो आज शुक्रवार को पटना, लखीसराय, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर, जमुई, मुंगेर, जहानाबाद में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावे पटना की बात करें तो सुबह राजधानी में मौसम साफ नजर आया. लेकिन देर रात तक झमाझम बारिश हो सकती है. पं. चंपारण व अरवल जिले में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं.
अधिकतर जिलों में सामान्य रहेगा मौसम
बता दें कि बिहार में लगातार हुई अच्छी बारिश के बाद शनिवार से मौसम में बदलाव होगा. राज्य के अधिकतर जिलों में मॉनसून संबंधी गतिविधियों में कमी आने वाली है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका नहीं है. हालांकि छिटपुट बरसात हो सकती है, बाकी अधिकतर जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.