पटना. अगले तीन-चार दिनों के दौरान बिहार में पश्चिमी विक्षोभ फिर जोर पकड़ेगा, लेकिन प्रदेश में अब कोल्ड वेव या कोल्ड डे की वापसी नहीं होगी.
कमोबेश पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड से राहत रहेगी. अब मौसम वसंती या खुशनुमा रहने के पूरे आसार बन गये हैं. दरअसल, पूरे उत्तरी और पूर्वी भारत के मैदानी इलाके में (केवल पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को छोड़कर )अब किसी तरह की मौसमी चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
आइएमडी पटना के जानकारों के मुताबिक वसंत का मौसम दस्तक दे चुका है. दिन और रात के तापमान में नियमित इजाफा शुरू हो जाने का अनुमान जारी किया गया है. हालांकि, प्रदेश में हल्की ठंडी और शुष्क हवा बह रही है. हालांकि, पूरे बिहार में दिन के तापमान में इजाफा सोमवार से शुरू हो गया है.
पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.4, भागलपुर, पूर्णिया और वाल्मीकिनगर में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केवल गया का तापमान ही सामान्य से एक डिग्री कम रहा. मधुबनी, सबौर, सुपौल, फारबिसगंज में तापमान सामान्य से अधिक 25 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पूरे प्रदेश में सभी जगहों का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच जायेगा. रात का तापमान ही केवल तीन-चार दिन सामान्य से कुछ ही नीचे रहने का अनुमान है.
आइएमडी पटना के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि तीन-चार दिनों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जोर पकड़ेगा, लेकिन अब तापमान बढ़ने का ट्रेंड जारी रहेगा.
Posted by Ashish Jha