14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast : बिहार में दो दिन तक भयंकर ठंड का एलर्ट जारी, 13 जिलों में सीवियर कोल्ड डे

मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित राज्य के 13 जिलों में सीवियर कोल्ड डे और 25 जिलों में प्रचंड सर्दी रहेगी. न्यूनतम तापमान में सामान्य से सात डिग्री तक गिरावट हो सकती है. अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री तक रहेगा.

बर्फीली हवाओं के कारण बिहार सीवियर कोल्ड डे (शीत दिवस) की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी लगातार होने से मौसम शुष्क हो गया है. पहाड़ों की बर्फीली हवाएं तेज रफ्तार से बिहार तक आ रही है. इससे तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. फसलों को भी पाला मार सकता है. राज्य में आने वाले दो दिन अत्यधिक ठंडे होंगे. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. सभी को सर्दी से बचने की सलाह दी है. उच्च दबाव का क्षेत्र बना होने के कारण सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने से दृश्यता अपने न्यूनतम स्तर पर जा सकती है. ऐसे में वाहन लेकर सड़क पर निकलना जोखिम भरा हो सकता है.

13 जिलों में सीवियर कोल्ड डे

मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित राज्य के 13 जिलों में सीवियर कोल्ड डे और 25 जिलों में प्रचंड सर्दी रहेगी. न्यूनतम तापमान में सामान्य से सात डिग्री तक गिरावट हो सकती है. अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री तक रहेगा. मौसम शुष्क और कोहरा छाया बने रहने की संभावना प्रकट की है. अधिक दवाब का क्षेत्र बने होने के कारण बिहार में भयंकर ठंड पड़ रही है. ठंडी हवाओं ने चार किमी प्रति घंंटा तक की स्पीड बढ़ा ली है. उत्तर बिहार में 11 जनवरी तक घने कोहरे का असर होगा.

क्या होता है सीवियर कोल्ड डे

जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहता है, लेकिन अधिकतम तापमान में सामान्य के मुकाबले 6.4 डिग्री की कमी आ जाती है, तो इसे सीवियर कोल्ड-डे कहते हैं.

सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक पछुआ

शनिवार को प्रदेश में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक पछुआ और उत्तर पछुआ का प्रवाह रहा. गति छह से आठ किमी की है. प्रदेश में उच्च दबाव का क्षेत्र और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहेगा. अगले पांच दिन तक मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. दो दिन अधिकतम शीत दिवस के होंगे. रात के तापमान में परिवर्तन नहीं होगा.

पूर्णिया में सबसे कम दृश्यता रही

छपरा में तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा. पूर्णिया में घना कोहरा के कारण दृश्यता सौ मीटर रही. यह पूरे प्रदेश की सबसे कम दृश्यता थी. पटना, गया, भागलपुर और वाल्मीकिनगर में मध्यम दर्जे का कोहरा रहा. पूरा प्रदेश ही सीवियर कोल्ड डे था, लेकिन पटना, शेखपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, सबौर, सुपौल, फारबिसगंज, मुजफ्फरपुर, बांका में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम होने कारण सबसे अधिक ठंडे क्षेत्र रहे.

Also Read: नीतीश को पीएम बनाने पर जदयू-राजद में ठनी, जगदानंद सिंह के बयान पर उपेन्द्र कुशवाहा ने दी प्रतिक्रिया

किशनगंज में सबसे अधिक, मोतिहारी में सबसे कम रहा अधिकतम तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की शनिवार शाम साढ़े पांच बजे की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अधिकतम तापमान में सबसे अधिक तापमान किशनगंज का 21 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे अधिक तापमान में सबसे कम तापमान मोतिहारी का रहा. यहां 11 सबसे कम डिग्री सेल्सियस रहा. मुजफ्फरपुर का पारा 11.4 रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें