पटना. राज्य में अभी सर्दी और सतायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ठंडी हवाओं की चाल थोड़ी बदलेगी. इसकी संभावना है कि शुष्क और उत्तर-पश्चिम सर्द हवाओं की रफ्तार थोड़ी और बढ़ जाये. इसके कारण पूरे राज्य में दो से तीन दिनों तक कोल्ड-डे की स्थिति बनेगी रहेगी.
दक्षिण-पश्चिम भाग यानी बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल आदि जिलों में ठंड का असर और अधिक होगा. मध्य बिहार के पटना व गया जिले में शनिवार को भी कोल्ड-डे और घने कुहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर उच्च दबाव की एक टर्फ लाइन बनी हुई है. इसके कारण बिहार से सटे जिलों में मौसम में थोड़ा बदलाव आया है. हालांकि, पूरे राज्य के मौसम को देखा जाये, तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं रहेगा. अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह से दस डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ओड़िशा व आसपास के क्षेत्रों में प्रति चक्रवात के कारण बिहार व झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. रिपोर्ट के अनुसार रजौली में चार एमएम, शेरघाटी में चार एमएम, औरंगाबाद में 2.2 एमएम और गढ़ी में दो एमएम बारिश दर्ज की गयी.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा और फारबिसगंज में कोल्ड-डे और सुपौल में सीवियर कोल्ड-डे दर्ज किया गया. वहीं पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा पूरे दिन छाया रहा.
गया में लगातार चाैथे दिन शुक्रवार काे काेल्ड डे रहा. अहले सुबह सर्द पछुआ हवा के साथ रिमझिम बारिश ने सर्दी आैर बढ़ा दी. दिनभर घना कोहरा छाया रहा. अभी दाे दिनाें तक आैर सर्दी इसी तरह बरकरार रहेगी. औरंगाबाद में शुक्रवार की सुबह हुई बारिश के बाद दिनभर धूप नहीं निकली. नवादा में भी बूंदाबांदी हुई.
कोसी-पूर्व बिहार के जिलों में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ने से जीना मुहाल हो गया है. आवासीय इलाके में जहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं गांव के खेतों व गंगानदी के किनारे न्यूनतम तापमान और कम रहा. अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
अगले तीन-चार दिनों में साइक्लोन उत्तर बिहार होकर गुजरेगा. इस वजह से पांच दिनों तक कोल्ड डे व शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. ठंड के साथ-साथ कनकनी भी बनी रहेगी. सुबह और शाम गलन वाली ठंड का एहसास होगा. हालांकि, दोपहर तक मौसम साफ होने का भी अनुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा और फारबिसगंज में कोल्ड-डे और सुपौल में सीवियर कोल्ड-डे दर्ज किया गया. वहीं पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा पूरे दिन छाया रहा.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ज्यातर शहरों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं रहेगा. इसमें सामान्य से पांच से छह डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम यानी 19.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस यानी सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उसी प्रकार गया के न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की गिरावट, मुजफ्फरपुर में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट और भागलपुर में सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी.
Posted by Ashish Jha