Bihar Weather Forecast : चौबीस घंटे बाद कम होगी गर्मी, आज भी बढ़ेगा पारा
पूरे बिहार में सोमवार को भी तापमान बढ़ने की आशंका व्यक्त की गयी है. हालांकि, मंगलवार से तापमान में कुछ दिनों के लिए गिरावट आने का पूर्वानुमान है.
पटना. चैत महीने की तपिश फागुन में महसूस की जा रही है. पश्चिमी और दक्षिणी बिहार में उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब चार से पांच डिग्री अधिक चल रहा है. वहीं, उत्तर और पूर्वी बिहार में अधिकतर जगहों पर रात के तापमान में सामान्य से छह डिग्री की बढ़ोतरी देखी गयी है. हालांकि, इस क्षेत्र में दिन का तापमान भी सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है.
पूरे बिहार में सोमवार को भी तापमान बढ़ने की आशंका व्यक्त की गयी है. हालांकि, मंगलवार से तापमान में कुछ दिनों के लिए गिरावट आने का पूर्वानुमान है.
जानकारों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और बांग्लादेश में चक्रवात की सक्रियता से तापमान में यह कमी संभावित है. पटना शहर का उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 33.2 और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री अधिक 18.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
गया का उच्चतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री अधिक 34. 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. भागलपुर का उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 20 डिग्री और पूर्णिया का उच्चतम तापमान सामान्य से केवल दो अधिक 30.8 और न्यूनतम तापमान सामान्य से साढ़े छह डिग्री अधिक 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
देश का फरवरी में अब तक का सर्वाधिक तापमान 2017 में 34.2 दर्ज किया गया था. 28 फरवरी को गया का उच्चतम तापमान 34.3 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि, इस संदर्भ में मौसम विज्ञान विभाग ने पुष्टि नहीं की है.
Posted by Ashish Jha