Bihar Weather Forecast : बिहार में अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश होने के आसार नहीं

प्रदेश में अभी अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश के आसार नहीं है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का केंद्र अभी ठीक से विकसित नहीं हो सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2021 9:28 AM

पटना. प्रदेश में अभी अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश के आसार नहीं है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का केंद्र अभी ठीक से विकसित नहीं हो सका है. आइएमडी के मुताबिक बुधवार तक कम दबाव का केंद्र जोर पकड़ सकता है.

ऐसी स्थित में वह बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की दिशा में मुड़ा तो बिहार में अच्छी बारिश के आसार बेहद पुख्ता हो जायेंगे.

आइएमडी की सोमवार को जारी आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक मॉनसून की एक ट्रफ लाइन सोमवार से गया से गुजर रही है,लेकिन इस ट्रफ लाइन में नमी की मात्रा बेहद कम है.

इसलिए अच्छी बारिश के आसार अभी बिल्कुल कम हैं. लोकल हीट की वजह से कुछ एक स्थानों पर बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा के साथ मेघ गर्जन की भी आशंका है.

इधर सोमवार को लोकल हीट की वजह से धेंगराघाट में 60 मिलीमीटर, बिहारशरीफ में 35 मिलीमीटर, एवं करीब आधा दर्जन अन्य स्थानों पर बीस से तीस मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version