Loading election data...

Bihar Weather Forecast : बिहार में तीन दिन तक ऊमस और गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, बारिश को लेकर यलो अलर्ट

प्रदेश अभी ऊमस भरी गर्मी की गिरफ्त में है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है. अगले तीन दिन तक इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं. दरअसल, पूर्वी बिहार में पुरवैया हवा के रफ्तार पकड़ने के आसार हैं. राहत की बात यह है कि जुलाई में लगातार तीन दिन जबरदस्त बारिश का अनुमान कमजोर साबित हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2021 7:32 AM

पटना. प्रदेश अभी ऊमस भरी गर्मी की गिरफ्त में है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है. अगले तीन दिन तक इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं. दरअसल, पूर्वी बिहार में पुरवैया हवा के रफ्तार पकड़ने के आसार हैं. राहत की बात यह है कि जुलाई में लगातार तीन दिन जबरदस्त बारिश का अनुमान कमजोर साबित हुआ.

आइएमडी पटना ने उत्तर-पूर्व बिहार में कुछ एक जगहों पर अगले 24 घंटे में सामान्य से मध्यम बारिश का अनुमान जारी किया है. साथ ही ठनके की आशंका भी जाहिर की है. दो ट्रफलाइन और चक्रवाती सिस्टम अब भी प्रभावी है. लिहाजा कभी असामान्य तौर पर बारिश हो सकती है.

आइएमडी के मुताबिक बिहार में मंगलवार को केवल सात मिलीमीटर बारिश हुई. प्रदेश में अब तक कुल 431 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. पटना में अधितम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस, गया में सामान्य से दो डिग्री अधिक 36, भागलपुर में सामान्य से लगभग चार डिग्री अधिक 37.2 और पूर्णिया में सामान्य से दो डिग्री अधिक 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं इन्हीं महानगरों में रात का तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई को कटिहार, बांका, मुंगेर और भागलपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 7-8 जुलाई को सुपौल, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में बारिश हो सकती है. अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में 9 जुलाई को बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बिहार के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय और बेगूसराय सहित दक्षिण-पूर्व बिहार में भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 12 घंटे में गरज के साथ बारिश के आसार हैं. हिमालय की तलहटी से सटे जिलों में भी यह स्थिति बन सकती है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version