Bihar Weather Forecast Today Updates : नवंबर माह के अब एक दिन शेष रहने के बावजूद सर्दी अभी तेवर में नहीं दिखा रहा है. दिन में तेज धूप के कारण गर्मी जैसा मौसम बना हुआ है. हालांकि रात में ठंड बढ़ जाती है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर फिलहाल चलने की संभावना है. वैसे दिसंबर प्रथम सप्ताह से सर्दी बढ़ने की संभावना भी जतायी जा रही है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल दिसंबर व जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. न्यूनतम पारा रिकार्ड तोड़ सकता है. पारा 4 डिग्री से भी नीचे जा सकता है. इधर,रविवार को सुबह से धूप निकलने से मौसम सुहाना रहा. लेकिन दोपहर से पछिया हवा चलने से ठंड महसूस होने लगी. शाम होते हवा तेज होते चली गयी. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में .7 डिग्री गिरावट आयी है. वैसे फसल के बुआई के लिए माैसम अनुकूल माना जा रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो बीते दो दिनों में पारा 5 डिग्री से अधिक गिर गया है. इतना ही नहीं रात को कई शहरों में कनकनी भी बढ़ गई है.
Posted by : Avinish Kumar Mishra