14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar weather news: बिहार के इन जिलों में 3 अगस्त तक होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

बिहार में मौसम विभाग (Bihar weather news) ने पटना समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई है, लेकिन औसत अच्‍छी बारिश की संभावना फिलहाल न के बराबर है. इस वजह से खेतीबारी के लिए समस्‍याएं बढ़ती जा रही हैं.

बिहार में मानसून (Bihar Weather) सक्रिय हो चुका है. विभाग की मानें तो फिलहाल मानसून की रेखा पटना के ठीक ऊपर से गुजर रही है. बीते शुक्रवार को यह लाइन पटना के ऊपर से शाम को जैसे ही आयी, वैसे ही पटना शहर में आधा घंटा से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई. शाम को हुई इस बारिश ने पूरे शहर को भिगोया. आइएमडी के मुताबिक बिहार में आगामी 3 अगस्त तक लगातार मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.

इन शहरों में हुई थी बारिश

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक पटना में शुक्रवार को औसतन 40 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. बता दें कि पटना में अब तक कुल बारिश 260 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. पटना के बिक्रम में 99 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. पटना के अलावा अररिया, वैशाली और भोजपुर जिलों में मध्यम बारिश दर्ज की गयी थी.

प्रदेश में बरसात की रफ्तार में कमी

बता दें कि ब‍िहार में शुरुआती दौर में अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. उसके बाद से ही प्रदेश में बरसात की रफ्तार काफी कम हो गई थी. दूसरी तरफ तेज धूप निकलने से औसत अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. ऐसे में किसानो के साथ-साथ लोगों को उमस भरी धूप का भी सामना करना पड़ रहा है.

खेतीबारी हुई प्रभावित

बिहार में मानसून की बारिश नहीं होने से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुई है. खासकर खेतीबारी के लिए समस्‍याएं बढ़ती जा रही हैं. अच्‍छी बारिश नहीं होने की वजह से खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई है, लेकिन औसत अच्‍छी बारिश की संभावना फिलहाल न के बराबर है. खासकर खेतीबारी के लिए समस्‍याएं बढ़ती जा रही हैं. अच्‍छी बारिश नहीं होने की वजह से खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें