Bihar Weather Forecast : 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बिहार में आज चलेगी पछुवा हवा, तापमान में भी बढ़ोतरी संभव
प्रदेश में सोमवार को 15 से 20 किमी प्रति घंटे की गति से गर्म पछुवा हवा चली. अगले 48 घंटे कमोबेश 20 किमी प्रति घंटे की गति से पछुवा हवा चलने के आसार हैं. इसकी वजह से प्रदेश में दिन का उच्चतम तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया़
पटना. प्रदेश में सोमवार को 15 से 20 किमी प्रति घंटे की गति से गर्म पछुवा हवा चली. अगले 48 घंटे कमोबेश 20 किमी प्रति घंटे की गति से पछुवा हवा चलने के आसार हैं. इसकी वजह से प्रदेश में दिन का उच्चतम तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया़ 14 अप्रैल तक इसी तरह बढ़ा हुआ तापमान रहेगा़ अलबत्ता हीट वेव की संभावना फिलहाल अभी नहीं है़
आइएमडी, पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बक्सर का करीब 41 डिग्री सेल्सियस रहा़ अगर प्रदेश के बड़े शहरों मसलन पटना, गया, भागलपुर व वाल्मीकिनगर का तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा़ हालांकि, रात का तापमान पूरे प्रदेश में सामान्य बना हुआ है़
आइएमडी, पटना के मुताबिक 15 अप्रैल से अगले दो दिन प्रदेश के तकरीबन सभी हिस्सों में आंधी-पानी आने की आशंका है़ इस संदर्भ में मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है़ जानकारों के मुताबिक इस समय प्रदेश बेहद जटिल मौसमी दशाओं से जूझ रहा है़
एक तरफ यहां राजस्थान की तरफ से पछुवा हवा पहुंच रही हैं. वहीं, पूर्वी बिहार में बंगाल की खाड़ी से लगातार पछुवा हवा चल रही है़ इसकी वजह से पूरे प्रदेश में मौसम में स्थायित्व नहीं महसूस हो रहा है़
Posted by Ashish Jha