Bihar Weather Forecast : बिहार में जल्द ठंड बढ़ने के आसार, 14 डिग्री सेल्सियस तक आ जायेगा न्यूनतम पारा

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक ठंड पड़ने की पूरी संभावना है. नवंबर मध्य से बिहार में औसत न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान में यह अभी औसतन 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2022 6:02 AM

बिहार में वर्तमान सप्ताह की तुलना में नवंबर मध्य में से ठंड बढ़ने लगेगी. इस दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक नीचे आने की संभावना है. विशेषकर रात में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार के तापमान में कमी आने की मौसमी दशा बन रही है. हालांकि उच्चतम तापमान में ज्यादा कमी नहीं आयेगी. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि 13 नवंबर से पारा अचानक नीचे आयेगा.

इस साल अधिक ठंड पड़ने की संभावना

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक ठंड पड़ने की पूरी संभावना है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ ए सत्तार के मुताबिक इसकी दो वजहें हैं. पहली वजह है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. वहीं ठंड बढ़ने का दूसरे कारण बिहार में मॉनसून की वापसी सामान्य समय दस दिन बाद हुई. इसकी वजह से प्रदेश के आसमान में बन रही मौसमी दशा बिहार में अच्छी ठंड का संकेत दे रही हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस साल पिछले साल की तुलना में कोहरा भी अधिक नजर आ सकता है.

औसत न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है

नवंबर मध्य से बिहार में औसत न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान में यह अभी औसतन 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. उच्चतम तापमान में केवल दो डिग्री की कमी होगी. अधिकतम तापमान अभी 30 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. यह 28 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. इससे खेती को फायदा होगा. डॉ सत्तार के अनुसार अधिक ठंड और कोहरे की अधिकता से रबी की फसल बेहतर साबित होगी.

Also Read: Indian Railways : बिहार से गुजरने वाली छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, तीन जोड़ी बदले मार्ग से चलेंगी

राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान

  • पटना- 18.5

  • मुजफ्फरपुर- 20.1

  • गया- 15.2

  • भागलपुर- 19.7

  • औरंगाबाद- 16.9

Next Article

Exit mobile version