Loading election data...

Bihar Weather : बिहार में अभी और झुलसायेगी गर्मी, राहत के लिए करना होगा मानसून के आने का इंतजार

बिहार में तेज धूप, गर्मी और उमस से अभी कोई राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की माने तो बिहार के अधिकतर इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्‍यादा रह रहा है. बिहार में गर्मी का आलम यह है कि सुबह 10 के बाद शहर की सड़कें सूनी पड़ जा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2022 4:04 PM

पटना. बिहार में तेज धूप, गर्मी और उमस से अभी कोई राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की माने तो बिहार के अधिकतर इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्‍यादा रह रहा है. बिहार में गर्मी का आलम यह है कि सुबह 10 के बाद शहर की सड़कें सूनी पड़ जा रही हैं. लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. बिहार के बक्‍सर में सबसे ज्‍यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

उत्तर बिहार में थोड़ी राहत

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मध्‍य एवं दक्षिण बिहार के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिमी बिहार में रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज किया गया है. उत्‍तर बिहार में आंधी-बारिश से लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिल जाती है. मौसम विभााग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो बिहार में 12 जून के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो सकता है.

बक्सर सबसे गर्म

पिछले दिनों बक्‍सर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से पार चला गया था. वहीं, प्रदेश की राजधानी पटना में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया था. इसे कारण लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ, सोमवार की सुबह प्रदेश के कई हिस्‍सों में तेज ठंडी हवाएं चलने से लोगों ने राहत की सांस की ली है.

12 जून तक आयेगा मानसून

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में 12 जून के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय होगा. इसके बाद ही प्रदेश में बढ़ते तापमान पर अंकुश लग सकेगा. इसके बाद ही यहां के लोगों को राहत मिल सकेगी. देश के कई हिस्‍सों में मानसून के सक्रिय होने की आहट सुनायी देने लगी है. इसके प्रभाव से पूर्वोत्‍तर भारत के साथ ही दक्षिण भारत में भी बारिश हुई है. वहीं, बिहार में 12 के आसपास से बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस बार के मानसून के सामान्‍य रहने की संभावना है.

उत्तर बिहार में होगी फुहार

मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि उत्तर बिहार के कुछ हिस्‍सों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने के बाद ही प्रदेश में बारिश होने और तापमान में गिरावट आने की संभावना जतायी है.

पूर्वी बिहार में बारिश की संभावना

मौसमी दशाओं में परिवर्तन आने के कारण बिहार के पूर्वी हिस्‍सों में हल्‍की बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण कोंकण, गोवा और जम्‍मू-कश्‍मीर में भी फुहारें पड़ने की संभावना जतायी गयी है. स्‍काईमेट वेदर का कहना है कि एक चक्रवाती परिसंचरण ट्रफ रेखा बिहार, उप-हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और असम होते हुए नागालैंड तक फैली हुई है.

Next Article

Exit mobile version