Bihar Weather: पटना सहित 25 शहरों में फिर जलाएगी गर्मी, खगड़िया में भी तापमान 40 पहुंचा,जानें लू को लेकर अपडेट
Bihar Weather: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान पटना समेत राज्य के 25 शहरों के अधिकतम तापमान में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गयी है. प्रचंड पछुआ हवा के कारण लोग घरों में दूबके को मजबूर हो गए हैं. रविवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Bihar Weather: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान पटना समेत राज्य के 25 शहरों के अधिकतम तापमान में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गयी है. प्रचंड पछुआ हवा के कारण लोग घरों में दूबके को मजबूर हो गए हैं. रविवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे ज्यादा गर्मी खगड़िया में पड़ी. यहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया. जबकि नालंदा में 38.3 डिग्री, गया में 37.8 डिग्री, शेखपुरा में 39 डिग्री, जमुई में 38.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
15 अप्रैल से बढ़ेगा तापमान
बिहार लगभग सभी जिलों में तापमान 15 अप्रैल के बाद से बढ़ने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस दौरान तेज पछुआ लू का रुप लेगी. साथ ती, कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा. वहीं, मुजफ्फरपुर में दिन का तापमान 36.7 डिग्री सामान्य से.2 डिग्री ज्यादा और रात का तापमान 16.7 डिग्री. दोनों में 20 डिग्री का अंतर. इन दिनों जिले में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना हुआ है. दिन में तीखी धूप और रात हल्की ठंडक का अहसास कराने वाला है. इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.ठंडा व गर्म का असर सबसे अधिक बुजुर्ग और बच्चा पर पड़ रहा है.
Also Read: नीतीश कुमार से दूरी.. तेजस्वी से दोस्ती.. चिराग पासवान इफ्तार पार्टी में हुए शामिल, भाजपा ने साफ कहा ‘ना’
पांच दिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहने की संभावना है. खेती के लिए अनुकूल मौसम खेती को लेकर मौसम को सही माना जा रहा है. मौसम साफ रहने व तेज धूप निकलने से दौनी का काम तेजी से चल रहा है. किसान अनाज समेट रहे है. लू नहीं चलने से फल व सब्जी की हरियाली बनी हुई है. लीची व आम के फल में कीड़ा लगने का खतरा नहीं दिख रहा है. तापमान में अंतर होने के साथ अभद्रता में सुबह व दोपहर के आद्रता में काफी अंतर चल रहा है. सुबह में 67 फीसदी और दोपहर में 21 फीसदी रहता है.