Bihar Weather : बिहार में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, 5 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार, बक्सर सबसे गर्म

बिहार के 20 जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है. ऐसी गर्मी पड़ रही है कि बड़े बुजुर्ग भी हैरान हैं. अभी अप्रैल का दूसरा सप्ताह ही चढ़ा है कि बिहार के 5 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा. शनिवार को बक्सर में अधिकतम तापमान का सर्वकालिक रिकॉर्ड टूटा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 10:14 AM

पटना. बिहार में गर्मी ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. मौसम विभाग की तरफ से कहा जा रहा है कि बिहार के 20 जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है. ऐसी गर्मी पड़ रही है कि बड़े बुजुर्ग भी हैरान हैं. अभी अप्रैल का दूसरा सप्ताह ही चढ़ा है कि बिहार के 5 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा. शनिवार को बक्सर में अधिकतम तापमान का सर्वकालिक रिकॉर्ड टूटा.

बक्सर का अधिकतम तापमान 44.7

पिछले 24 घंटों में दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ बक्सर का अधिकतम तापमान 44.7 पर पहुंच गया. इससे पहले पिछले हफ्ते ही बक्सर का पारा 43.2 डिग्री पर पहुंचा था, जो अबतक का जिले में अप्रैल महीने में सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड था.

लोग दिन भर गर्मी से बेहाल

मौसमविदों की माने हाल के वर्षों में अप्रैल में बिहार के किसी भी शहर का 44.7 डिग्री सर्वाधिक तापमान है. पारा के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से बक्सर व इसके आसपास के लोग दिन भर गर्मी से बेहाल रहे और पछुआ का प्रवाह दक्षिण बिहार के कई जिलों को झुलसाता रहा.

औरंगाबाद राज्य का दूसरा गर्म शहर

इसके अलावा 42.2 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ औरंगाबाद राज्य का दूसरा गर्म शहर रहा. शनिवार को गया में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि जमुई में 40.1 डिग्री, नवादा में 40.3 डिग्री, सीवान में 40 डिग्री दर्ज किया गया. शेखपुरा में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा. बेगूसराय में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रहा. नालंदा में अधिकतम तापमान 40.3 रहा.

तापमान में आंशिक गिरावट के आसार

इधर पटना में हालात थोड़े बेहतर हैं. पटना में सुबह में पुरवा के प्रवाह से आंशिक बादल रहे और मौसम में नरमी रही, लेकिन दिन चढ़ते ही पछुआ का प्रवाह शुरू होने से अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री पर पहुंच गया. हालांकि रात में फिर पुरवा चलने से लोगों को राहत महसूस हुई. दक्षिण बिहार के जिलों में रविवार को तापमान में आंशिक गिरावट के आसार हैं लेकिन लू की स्थिति कई शहरों में बनी रहेगी.

पटना में गर्मी से राहत

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 13 और 14 अप्रैल को पटना में गर्मी से राहत मिलेगी. इन दो दिनों में पटना में आंधी पानी के आसार हैं. दिन में धूल भरी आंधी चलेगी. साथ ही गरज तड़क के साथ बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version