Bihar Weather : पटना सहित बिहार के अधिकांश भागों में शुक्रवार (29 मार्च) से उच्चतम तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी होने के आसार हैं. वहीं शनिवार (30 मार्च) और रविवार (31 मार्च) को कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौरान रात के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि मार्च में अभी तक का उच्चतम और औसत तापमान पिछले तीन सालों में सामान्य से काफी कम दर्ज हुआ है.
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, इसकी वजह से राज्य के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य के जिलों के बादल छाये रहने की आशंका है. हल्की फुल्की बारिश भी संभव है. लेकिन, उसका तापमान पर कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है.
मार्च का तापमान तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस कम
आइएमडी की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मार्च के महीने में तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा है. इसकी वजह इस माह लगातार पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय रहना है. दूसरे उत्तरी पश्चिमी हिमालय में लगातार हो रही बर्फबारी से प्रभावित पछुआ चलना बताया जा रहा है. गुरुवार को भी औसत उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है. जबकि, मार्च में सामान्य तौर पर उच्चतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा करता है.
पटना के तापमान में दर्ज की गई गिरावट
गुरुवार को पटना सहित राज्य के 21 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं 10 ऐसे भी जिले रहें जहां तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान में नवादा में 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में ही गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
Also Read : बढ़ने लगी बिहार में गर्मी, जानिए कब से चलेगी पटना में लू