Bihar Weather: बिहार में अगले दस दिन तक होगी जमकर बारिश, इन जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट
Bihar Weather को लेकर आइएमडी पटना के मुताबिक बिहार में हिमालय के तलहटी वाले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. हिमालय की तलहटी से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसकी वजह से मॉनसून अचानक एक बार फिर सक्रिय हो गया है.
बिहार में आज से अगले कुछ दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि आइएमडी विज्ञानियों का कहना है कि समान रूप से पूरे प्रदेश में जबर्दस्त ठनका गिरने की आशंका है. इसको लेकर लोगों को सलाह दी गयी है कि वह बारिश के समय पूरी तरह सतर्क रहे.