Bihar Weather Update: हथिया नक्षत्र में हुई झमाझम बारिश के बाद सामने आयी ये तस्वीर, देखिए फोटो..

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आयी. वहीं, राज्य में बुधवार तक माॅनसून के सक्रिय बने रहने के आसार हैं.

By RajeshKumar Ojha | October 4, 2023 8:45 AM

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आयी. वहीं, राज्य में बुधवार तक माॅनसून के सक्रिय बने रहने के आसार हैं. इधर पिछले तीन दिनों से प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी और तलाब भर गए हैं.

Bihar weather update: हथिया नक्षत्र में हुई झमाझम बारिश के बाद सामने आयी ये तस्वीर, देखिए फोटो.. 4

इसी बीच एक तस्वीर बिहार के कैमर जिला के भगवानपुर प्रखंड से सामने आयी है. इस क्षेत्र के हिस्से वाली सुअरा नदी पिछले दो से तीन दिनों से निरंतर हो रही मूसलधार बारिश की वजह से पूरे उफान पर आ गयी. इस बीच स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन पानी में डूब गया है. इस दौरान पुलिस जवानों ने छात्राओं को कंधे पर बैठा रेस्क्यू किया.

Bihar weather update: हथिया नक्षत्र में हुई झमाझम बारिश के बाद सामने आयी ये तस्वीर, देखिए फोटो.. 5

पटना में मंगलवार की रात हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आयी. वहीं, राज्य में बुधवार तक माॅनसून के सक्रिय बने रहने के आसार हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को विशेष रूप से दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में भी अच्छी बारिश के आसार हैं.

Bihar weather update: हथिया नक्षत्र में हुई झमाझम बारिश के बाद सामने आयी ये तस्वीर, देखिए फोटो.. 6

आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक पांच अक्तूबर से बारिश काफी कम हो जायेगी. 10 अक्तूबर के पहले माॅनसून के लौटने की पूरी संभावना है. इस माह तीन दिनों में बिहार में 43 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो इस समयावधि में सामान्य से 300 प्रतिशत अधिक है.

Next Article

Exit mobile version