profilePicture

Bihar Weather: पूरे प्रदेश में हुई झमाझम बारिश, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, नवादा में तेज हवा के साथ पड़े ओले

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जम कर ओलवृष्टि भी हुई. सड़कों पर बर्फ की दो से तीन इंच मोटी परत जम गयी. ओलावृष्टि के दौरान कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया. मुंगेर, नवादा व दक्षिण-पश्चिमी बिहार और उत्तर-पश्चिमी इलाके में भी ओले पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 6:49 AM
an image

पटना. बिहार में शुक्रवार और शनिवार को झमाझम बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. वहीं, पूर्वी इलाके में तो 100 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश दर्ज की गयी. इस दौरान पूर्वी चंपारण जिले में जम कर ओलवृष्टि भी हुई. सड़कों पर बर्फ की दो से तीन इंच मोटी परत जम गयी. ओलावृष्टि के दौरान कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया. मुंगेर, नवादा व दक्षिण-पश्चिमी बिहार और उत्तर-पश्चिमी इलाके में भी ओले पड़े.

प्रदेश में ऐसा कोई अंचल नहीं रहा, जहां तेज हवा के साथ बारिश नहीं हुई हो. बगहा में 52 मिलीमीटर, चांदन में 50 मिलीमीटर, पटना में 36, भागलपुर में 37, वाल्मीकिनगर 38, पूसा में 30, शेखपुरा में 18, खगड़िया में 17.5 मुजफ्फरपुर में 15, पूर्णिया में 16, सबौर में 22, छपरा में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. तेज पुरवैया की वजह प्रदेश में दिन में ठंडक महसूस की गयी. वहीं प्रदेश में रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है.

घने कोहरा छाने का अनुमान

प्रदेश के पूर्वी हिस्से में रविवार को भी बारिश होने के आसार हैं. साथ ही घने कोहरा छाने का अनुमान है. छह फरवरी से प्रदेश के तापमान में काफी कमी आने की संभावना हैं. इससे बिहार में एक बार फिर सर्दी दस्तक दे सकती है. उल्लेखनीय है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता 48 घंटे के अंदर समाप्त हो जायेगी. इसके बाद पछिया हवा एक बार फिर शुरू होगी.

पूर्वी चंपारण में ठनके से दो की मौत

बारिश के दौरान कुछ जगहों पर ठनका भी गिरा. पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल के ठिकहां में ठनके से गर्भवती महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं तुरकौलिया में दुकान पर ठनका गिरने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

Next Article

Exit mobile version