Loading election data...

Bihar Weather: दिसंबर में गर्म, दिन और रात में पारा सामान्य से 4 डिग्री ऊपर, 15 के बाद आएगी तापमान में गिरावट

Bihar Weather मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहना चाहिए था, लेकिन यह 14 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 1:39 PM

Bihar Weather: कई साल बाद दिसंबर माह में मौसम बदला हुआ है. इस बार ठंड की जगह गर्म पड रही है. दिन व रात का भी तापमान सामान्य से अधिक रह रहा है. अधिकतम तापमान तीन साल मे सबसे अधिक रहा. वही, न्यूनतम तापमान भी नौ साल मे सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया. अगले पांच दिनों तक मौसम में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने 15 दिसंबर के बाद ही तापमान मे गिरावट की संभावना जतायी है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहना चाहिए था, लेकिन यह 14 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह रहा है. वहीं, दिन का तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस के करीब है. इस कारण लोगों को गर्म का अहसास हो रहा है. बुधवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वही, न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया.

पश्चमी विक्षोभ और लो प्रेशर डेवलप नहीं होने से बनी गर्म वाली स्थिति

मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि हर साल ठंड शुरू होते ही पश्चमी विक्षोभ व लो प्रेशर डेवलप हो जाता है. लेकिन, इस साल ऐसी स्थिति नहीं हुई है. इस कारण इस बार ठंड में कमी आ रही है. पछिया हवा भी कम चल रही है. हालांकि 15 दिसंबर के बाद कुछ सिस्टम डेवलप होने की संभावना है. इसके बाद ठंड मे वृद्ध होने की संभावना है.

Bihar weather: दिसंबर में गर्म, दिन और रात में पारा सामान्य से 4 डिग्री ऊपर, 15 के बाद आएगी तापमान में गिरावट 2

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version