Bihar Weather: बिहार में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन दो जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ते जा रही है. मौसम विभाग ने इस साल पहली बार शीतलहर यानी कोल्ड वेव का अलर्ट दो जिलों के लिए जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | December 13, 2024 7:31 AM

Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ते जा रही है. इस साल पहली बार शीतलहर यानी कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दो दिन के लिए कैमूर (भभुआ) और रोहतास (सासाराम) जिले में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. दक्षिण बिहार के क्षेत्रों में भी तापमान गिरने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार में उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं का असर देखने को मिल रहा है. अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह और शाम के समय पूरे राज्य में कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.

Bihar weather: बिहार में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन दो जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी 2

डेहरी रहा राज्य का सबसे ठंड शहर

बता दें कि गुरुवार को बिहार में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया था. रोहतास जिले का डेहरी 5.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान मधुबनी जिला में 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Also Read: बेहद प्रसिद्ध है बिहार की यह चाय दुकान, बड़े-बड़े नेता मंत्री भी लेते हैं चुस्की

बर्फबारी की वजह से बढ़ रही ठंड

मुजफ्फरपुर जिले का भी न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वैज्ञानिकों ने बताया कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक तेजी से पहुंच रही हैं. जिससे राज्य में कंपकंपी बढ़ गई है. अगले तीन दिनों में राज्य में तेजी से तापमान गिरने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version