Bihar Weather: कड़केगी बिजली, बरसेंगे मेघ, ओले गिरेंगे, हवा भी रहेगी तेज, बिहार में मौसम को लेकर अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में अगले 24 घंटों में मौसम करवट लेनेवाला है. ऐसे में मौसम विभाग का सुझाव है कि घरों के भीतर रहना, बाहर कम निकलना और एहतियात बरतना बहुत जरूरी है. खराब मौसम की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों का अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2023 7:21 PM
an image

Bihar Weather: पटना. बिहार में अगले 24 घंटों में मौसम करवट लेनेवाला है. इस दौरान बिहार के विभिन्न इलाकों में बिजली कड़केगी, मेघ बरसेंगे और कुछ स्थानों पर ओले भी गिरने की बात कही जा रही है. अगले दो दिनों में हवा भी सामान्य से तेज बहेगी. खराब मौसम की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच बिहार के अधिकतर इलाकों में आंधी-तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि, बादल गरजने और बारिश की भरपूर संभावना है, इन दो दिनों के दौरान जहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटे रहने की संभावना है, वहीं 10 मिमी से 50 मिमी तक बारिश होने की भी संभावना जतायी जा रही है. इस दौरान मौसम विभाग का सुझाव है कि आम लोग घरों के भीतर ही रहें. बाहर कम निकलें. इस दौरान एहतियात बरतना बहुत जरूरी है.

किसानों को विशेष सुझाव 

मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से खास तौर से सावधानी बरतने की अपील की है, खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर निकलने से परहेज करना ही बेहतर रहेगा. लोगों को यथासंभव सावधानी बरतने की जरुरत है. बिहार के किसानों से आग्रह है कि तैयार हो चुके फसल की तुरंत कटाई कर लें, अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण के लिए एकत्र कर लें. अनाज खुले में नहीं छोड़े और अगर अनाज को बाहर रखा गया है, तो उसे ढकने की उपयुक्त व्यवस्था कर लें.

Also Read: Bihar Board 10th Result 2023: जल्द जारी हो सकते है बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे, इन वेबसाइट्स पर रखें नजर
कंट्रोल रूम रहेगा मुस्तैद 

इसके साथ ही खेतों में कार्य कर रहे लोगों को भी सतर्क किया गया है कि इस दौरान बिजली चमकने और वज्रपात की पूरी आशंका है, ऐसे में खेत में जाने से बचें और सुरक्षित स्थान पर छुपने की कोशिश करें. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तरह से सतर्क है. इस दौरान पटना स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम भी काम करेगा और सभी जिलों के संपर्क में रहेगा. किसी भी तरह की अनहोनी को टालने की पूरी कोशिश की जाएगी.

Exit mobile version