Bihar Weather: बिहार के 8 जिलों में आज सोमवार को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बाकी 30 जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. उत्तरी बिहार में तराई से सटे जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा और अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
पछुआ हवा से रात में महसूस होगी ठंड
इसके अलावा, पटना में आज से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे, जो पहले ठंड के कारण बंद कर दिए गए थे. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि ‘प्रदेश में पछुआ हवा चलेगी. जिसकी रफ्तार 7 से 5.8 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी. जिससे रात में ठंड अधिक महसूस होगी.
Also Read: इस साल बिहार सरकार देगी 12 लाख लोगों को नौकरी, गांधी मैदान से राज्यपाल का बड़ा ऐलान
रोहतास रहा सबसे ठंडा जिला
रविवार गणतंत्र दिवस के दिन राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, 25.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर सबसे गर्म जिला रहा. विभाग ने 10 जिलों का अधिकतम तापमान जारी किया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 5.5 डिग्री सेल्सियस के साथ रोहतास का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से 10 जिलों का न्यूनतम तापमान जारी किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें