Bihar Weather: हो जाएं सतर्क! बिहार का बिगड़ने वाला है मौसम, कड़ाके की ठंड के बीच इन शहरों में होगी बारिश

Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का आगाज हो गया है. मौसम विभाग ने बारिश का भी अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार और सोमवार को बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

By Abhinandan Pandey | December 8, 2024 7:45 AM

Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का आगाज हो गया है. दिसंबर के पहले हफ्ते में ही रात का तापमान 8°C के आसपास पहुंच गया है. वहीं सर्द पछुआ हवा की वजह से दिन का तापमान भी अब तेजी से गिरने लगा है. राज्य के 13 शहरों का न्यूनतम तापमान 10°C से काम रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने अब तो बारिश का भी अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार और सोमवार को बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि सर्द पछुआ हवा से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी बीच अब मौसम बिगड़ने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश में अब बारिश भी होने वाली है. इस वजह से रात और दिन के तापमान में अभी और गिरावट हो सकती है.

ठंड के बीच कुछ शहरों में होगी हल्की बारिश

वैज्ञानिक कुमार गौरव ने आगे बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के पश्चिम में बना है. इसके साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पूर्व असम के पास अभी मौजूद है. इन मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से आज और कल का मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. आज 8 दिसंबर (रविवार) को उत्तर पूर्व बिहार और दक्षिण बिहार के सभी जिलों के आसमान में बादलों का कब्जा रहेगा. साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

Also Read: विदेश में नौकरी का लालच देकर युवक को 25 लाख में बेचा, अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करों का जुड़ा है बिहार से तार!

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को गया, पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, वैशाली और नालंदा जिलों के भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान 8-12°C के बीच रहने की संभावना है. वहीं पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान सारण, वैशाली, पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, खगड़िया, बेगुसराय, पूर्णिया और भागलपुर जिलों के भागों में देर रात से सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version