Bihar Weather: बिहार में आज भी रुक-रुक कर होगी बारिश, जानिए अपने जिले का हाल

मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के तरफ से गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पुर्णिया, अररिया, किशनगंज में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में लोगों को बारिश के दौरान घर से बाहर निकलने से परहेज करने को भी कहा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 7:59 PM

पटना. बिहार के कई जिलों में अगले पांच दिनों के अंदर बारिश की छिटपुट स्थितियां बनी रहेंगी. इस दौरान कहीं – कहीं वज्रपात और मेघ गर्जन के आसार हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को राजधानी पटना सहित 19 जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की है. दरअसल, मानसून ट्रफ गंगानगर, नारनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डाल्टेनगंज एवं निम्न दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है. इसके कारण बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं. इन्हीं वजहों से मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के तरफ से गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पुर्णिया, अररिया, किशनगंज में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में लोगों को बारिश के दौरान घर से बाहर निकलने से परहेज करने को भी कहा गया है.

पटना में आंशिक से मध्यम बारिश के आसार

वहीं, पटना में आंशिक से मध्यम बारिश के आसार हैं. साथ ही जिले में एक दो जगहों पर वज्रपात की आशंका है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर ओडिशा व आसपास में बना हुआ है. जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से आसामान में आंख मिचौली हो रही है, बादल छा रहे हैं, बिजली कड़क रही है, पर जिस तरह से बारिश होनी चाहिए वैसी नहीं हो रही है. ऐसे में लोग दर्द बयां करने पर मजबूर हो गए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना भी यही कह रहा है कि प्रदेश में मानसून की गतिविधि में अगले 5 दिनों में कमी आएगी. अगले 5 दिनों में अल्प वृष्टि का पूर्वानुमान है.

उमस भरी गर्मी से परेशान रहेंगे लोग

अगले पांच दिनों में बिहार के लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. जब मॉनसून ने प्रदेश में दस्तक दिया था तो लोगों ने राहत की सांस ली थी. लोगों को लगा था कि अब गर्मी से छुटकारा मिलेगा, पर उन्हें क्या पता था कि यह तो बस कुछ पलों के लिए होने वाला है. मतलब फिर से वही गर्मी का सितम. एक तरफ जहां लोग गर्मी से परेशान हैं तो वहीं किसान खेती के लिए आसामान की ओर टकटकी निगाह लगाए बैठे हैं. धान की रोपनी नहीं हो पा रही है. बिचड़ा तक ठीक से खेत में नहीं गिरा है. ऐसे में मौसम विभाग ने जो कहा है वह किसानों के लिए दुख के पहाड़ से कम नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि इंद्रदेव कब बिहारवासी पर मेहरबान होते हैं.

दक्षिण बिहार में हुई आंशिक बारिश

जहां तक राजधानी दक्षिण बिहार का सवाल है तो सोमवार की रात गया व इसके आसपास भारी बारिश हुई है. अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. राज्य भर में सर्वाधिक बारिश गया के शेरघाटी में 107.2 मिमी, रघुनाथपुर 60 मिमी, औरंगाबाद 50 मिमी, बांकेबाजार 48.8, जीरादेई 47 मिमी, ओबरा 42.2 मिमी बारिश हुई. इधर, पटना में मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे. कुछ इलाकों में आंशिक बारिश हुई. अचानक से बादलों का बसेरा राजधानी के आसमान में हुआ. जिसके कारण कुछ इलाकों में बारिश हुई. वैसे दक्षिण बिहार में बारिश का अनुपात बेहद कम है. यहां औसत से बहुत कम बारिश दर्ज की गयी है. किसानों ने कम बारिश के कारण अब तक खेतों में धान भी नहीं बोया है.

उत्तर बिहार में अच्छी बारिश के आसार नहीं, बढ़ेगी गर्मी

मुजफ्फरपुर जिले में मात्र दो दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है. गर्मी व उमस से लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है. आरएयू मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जो पूर्वानुमान जारी किया गया है, उससे राहत की उम्मीद कम है. पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक यानी 23 जुलाई तक उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. इस अवधि में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार है. तराई के एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान पारा में तेजी से वृद्धि होगी. मौसम विभाग की ओर से अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेस्लियस तक जाने की जानकारी दी गयी है. इससे गर्मीबढ़ने के साथ लोगों की बेचैनी और बढ़ेगी. इस दौरान औसतन 10 से 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version