Bihar Weather: कम बारिश का बिहार में दिखने लगा असर, 12 जिलों में अब भी कम है भू जल का स्तर

Bihar Weather news बिहार में बारिश कम होने के कारण नवादा समेत कई जिलों में कम है जल स्तर

By RajeshKumar Ojha | September 17, 2023 11:52 AM

राज्य भर में मॉनसून के दौरान हुई कम बारिश का असर अब दिखने लगा है. पीएचइडी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2019 अगस्त की तुलना में 30 अगस्त 2023 तक 12 जिलों में भू- जल स्तर कम है. जिसके बाद विभाग ने अधिकारियों को इन जिलों का भ्रमण करने का दिशा-निर्देश दिया है, ताकि भू- जल के गिरने के कारणों के संबंध में एक ठोस रिपोर्ट बन सके. साथ ही, गया के कुछ एक इलाकों में भी भूजल का स्तर काफी नीचे है.

इन जिलों में कम है भूजल का स्तर

नवादा में नौ फुट सात इंच, अरवल में दो फुट, रोहतास में एक फुट, कैमूर में चार फुट 10 इंच, भागलपुर पश्चिम में तीन फुट छह इंच, बांका में तीन फुट, सीतामढ़ी में चार इंच, पटना पश्चिम में आठ इंच, भोजपुर में एक फुट एक इंच, बक्सर में एक फुट एक इंच, गोपालगंज में एक फुट और सहरसा में चार फुट पांच इंच भू-जल स्तर कम है.

Next Article

Exit mobile version