23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Update : शिमला से भी अधिक ठंडा रहा राज्य का ये जिला, बिहार में 4 फरवरी तक शीतलहर का अलर्ट

Bihar Weather Latest update : बिहार में बर्फीली हवाओं के चलते लोग दिन भर ठिठुरते रहे. शनिवार को गोपालगंज नैनीताल व शिमला से भी अधिक ठंडा रहा. सूरज बादलों के पीछे दुबका रहा. पछुआ हवाएं लगातार 15.6 किलोमीटर प्रति घंटे चलने से कोल्डवार चलता रहा. कोहरा कम होने से वाहनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा. लेकिन बाइक से चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Bihar Weather Update : बिहार में बर्फीली हवाओं के चलते लोग दिन भर ठिठुरते रहे. शनिवार को गोपालगंज नैनीताल व शिमला से भी अधिक ठंडा रहा. सूरज बादलों के पीछे दुबका रहा. पछुआ हवाएं लगातार 15.6 किलोमीटर प्रति घंटे चलने से कोल्डवार चलता रहा. कोहरा कम होने से वाहनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा. लेकिन बाइक से चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बर्फीली हवा के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज करते रहे. दिन में भी शाम जैसा नजारा देखने को मिला.

रात में फुटपाथ पर रहने वालों को काफी परेशानी हुई. अलाव शहर में पर्याप्त नहीं जलने के कारण ठंड रात में चलने वालों के लिए जानलेवा बन गया है. रिक्शा चलाने वाले, ढेला चलाने वाले,खोमचा वाले, राहगीरों, फुटपाथी दुकानदारों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि नैनीताल का अधिकतम तापमान 15.4 व न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस तथा शिमला का अधिकतम 15.3 व न्यूनतम 2.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि गोपालगंज जिले का अधिकतम तापमान 15.1 व न्यूनतम 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

जानलेवा बनी ठंड, ऊनी वस्त्रों में भी राहत नहीं- शनिवार को ऊनी वस्त्रों में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही थी. माघ में ठंड ने रिकॉर्ड बनाया है. ठंड के कारण लोग कांपते दिखे. शहर की सड़कों पर सुबह 10 बजे से लोगों की आवाजाही शुरू हुई. जबकि शाम पांच बजते ही सन्नाटा दिखा. दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ काफी कम रही. गरम कपड़ों की दुकानों पर भीड़ देखी गयी. लोग स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी, मफलर खरीदते देखे गये. लोग अलाव के पास राहत ढुड़ते दिखे. कार्यालयों में भी रूम हीटर जलाकर लोग कार्यो को निबटाते दिखे.

चार फरवरी तक जारी रहेगा शीतलहर- मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय ने पूर्वानुमान जताया है कि रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवाएं 12 से 15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर रह सकता है. यह स्थिति अभी आगामी 4 फरवरी तक जारी रहने के आसार है.

Also Read: Bihar Weather Forecast : बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में गिरेगा पारा, जानिये क्यों हो रहा ऐसा

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें