20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar Weather: आज हल्‍की-फुल्‍की बारिश होने की संभावना, लेकिन अभी गर्मी से राहत नहीं

मौसम विभाग से अनुमान में बिहार में बरसात से जुड़ी अच्छी खबर नहीं है. किसान काफी परेशान हैं. धान की खेती बर्बाद होने की कागार पर है. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष फसल लगाने के रकबे में भी कमी देखी जा रही है.

पटना : आईएमडी का ताजा मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अभी मूसलाधार बारिश के आसार नहीं दिख रहे. ये किसानों की चिंताओं को और बढ़ाने वाला है.वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 19 अगस्‍त को प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस दिन सूबे के अन्‍य हिस्‍सों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद प्रदेश में पहले जैसे हालात ही बने रहने के आसार हैं.

कुछ हिस्‍सों में हल्की बारिश हो सकती है

मौसम विभाग के अनुसार 19 अगस्‍त को राज्य के कुछ हिस्‍सों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी का ताजा मौसम पूर्वानुमान किसानों की चिंताओं को और बढ़ाने वाला है. बिहार में 21 अगस्‍त तक कमोबेश मौसम का मिजाज सूखा रहने की ही संभावना है.मतलब 19 अगस्‍त को छोड़ कर रविवार तक कहीं भी हल्‍की-फुल्‍की बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि मौसम विभाग ने अब भी उम्मीदें नहीं छोड़ी है. कहीं-कहीं हल्‍की-फुल्‍की बारिश होने की उम्मीद है.

भूजल की समस्या बढ़ेगी

बारिश नहीं होने से भूजल के स्‍तर के नीचे जाने की भी आशंका बढ़ गई है. दूसरी तरफ खेती-किसानी की भी परेशानी बढ़ गई है. सुबह-सुबह ही धूप निकलने के चलते पारा बढ़ गया है. गुरुवार को औसत अधिकतम तापमान सामान्‍य से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया. लोगों को पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आईएमडी का ताजा मौसम पूर्वानुमान किसानों की चिंताओं को और बढ़ाने वाला है. दरअसल, दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान बिहार में धान की खेती व्‍यापक पैमाने पर की जाती है. इसके लिए अच्‍छी औसत बारिश जरूरी होती है, लेकिन अभी मूसलाधार बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें