Bihar Weather: 20 जनवरी तक मौसम विभाग का बड़ा अर्ल्ट, घने कोहरे से कराहेगा बिहार, इस तारीख से मिलेगी राहत

Bihar Weather: बिहार में 20 जनवरी तक कोल्ड डे रहने की संभावना है. अगले दो से तीन दिनों में तापमान में काफी गिरावट का पूर्वानुमान है, जिससे राज्य के अधिकांश भागों में शीतलहर, बदली या पाला जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री तक गिर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2023 6:53 PM

Bihar Weather: बिहार में 20 जनवरी तक कोल्ड डे रहने की संभावना है. अगले दो से तीन दिनों में तापमान में काफी गिरावट का पूर्वानुमान है, जिससे राज्य के अधिकांश भागों में शीतलहर, बदली या पाला जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री तक गिर सकता है. शीतलहर- शीत दिवस की स्थिति 20 जनवरी तक बनी रहेगी. पत्तेदार फसलों को पाला मार सकता है. आलू, गोभी, टमाटर आदि पौधे को पाला का सबसे अधिक खतरा है.

Also Read: बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी! ग्लूकोनाइट, क्रोमियम, निकेल, मैग्नेटाइट, बॉक्साइट का इस साल से शुरू होगा खनन

मौसम विभाग के अनुसार विशेषकर राज्य के मध्य तथा दक्षिणी भागों में हवा चलने के कारण ठंड ज्यादा महसूस होगा. ठंडी आर्कटिक उत्तर-पश्चिमी जेट स्ट्रीम के कारण बिहार में शीत लहर है. जेट स्ट्रीम उत्तर भारत से होकर गुजर रहा है. यह मौसम मनुष्य और पशु ही नहीं, फसलों पर भी अपना प्रभाव छोड़ रहा है. हवा में मॉइश्चर सबसे निचले स्तर पर रहने से लोगों के होंठ फटने की संभावना बढ़ गयी है. मौसम विज्ञानियों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. 16 से 18 जनवरी के बीच औसत न्यूनतम तापमान वर्तमान तापमान से चार से छह डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है. अधिकतम तापमान गिर कर 14 से 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 13 जनवरी को डेहरी में 27.4 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम 14 जनवरी को सीवान के जीरादेई में 07.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञानियों ने फसलों की सिंचाई की सलाह दी है ताकि पाला के प्रभाव को कम किया जा सके. पशुओं को भी ढकने एवं उनके रहने के स्थान पर अलाव जलाने की सलाह दी है.

कोहरा छाया रहेगा

राज्य में दिन का औसत तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच और रात का तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. चंपारण, सुपौल, मधुबनी किशनगंज से लेकर सीवान, सारण, वैशाली, दरभंगा सरहसा और मधेपुरा तक कोहरा छाया रहेगा. राज्य के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र चंपारण, सीवान सारण, गोपालगंज तथा दक्षिण पश्चिम में आने वाले जिला भोजपुर बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version