20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: घूमने जाने से पहले जान लें कैसा है मौसम का मिजाज, नहीं तो पड़ सकता है रंग में भंग

आज भक्ति भाव से सिद्धिदात्री की पूजा-पाठ की जारी है. वहीं, इन सब के बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश और तेज हवा की संभावना है.

पटना. बिहार में हर्षोल्लास के साथ मां शक्ति की उपासना में लोग लीन है. आज नवरात्रि का नवमी है. आज भक्ति भाव से सिद्धिदात्री की पूजा-पाठ की जारी है. वहीं, इन सब के बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश और तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे त्योहार के इस मौसम में रंग में थोड़ा ही सही लेकन भंग जरूर डाला है.

इन जिलों में अलर्ट

बिहार में बीते सप्ताह तक मौसम का मिजाज ठीक था. लेकिन सोमवार को बिहार की राजधानी पटना सहित वैशाली, नालंदा, शेखपुरा और किशनगंज जिले में मौसम का अंदाज बदला-बदला नजर आया. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसी प्रकार के मौसम का मिजाज बना रहेगा.

तेज बारिश और हवा को लेकर अलर्ट

मौसम विज्ञान के अनुसार दशहरा के दिन राजधानी समेत प्रदेश के 17 जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं. जबकि प्रदेश के दो जिलों के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज जिले भारी वर्षा की चेतावनी है. वहीं, मौसम विज्ञान की मानें तो पांच अक्टूबर तक प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में अच्छी वर्षा होने के आसार है. इस दौरान 10-12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के आसार है.

नवरात्रि के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद

बता दें कि सोमवार की दोपहर को हुई बारिश के बाद पटना के डाकबंगला चौराहे के पास बनाए गए पूजा पंडाल का स्वागत द्वार भरभरा कर गिर गया. द्वार गिरने के फौरन बाद मार्ग को बंद कर दिया गया. इससे लोगों को परेशानी हुई. बारिश ने त्योहार के रंग में थोड़ा ही सही लेकन भंग जरूर डाला है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार नवरात्रि के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव होना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को ठंड भी महसूस होने लगेगी. अक्टूबर महीने से ही कुहासा भी पड़ने लगेगा. हालांकि, अभी भी हल्का कुहासा नजर आने लगा है. दीवाली के बाद प्रदेश में ठीक ठाक ठंड पड़ने लगेगी. 20 नवंबर के बाद से ग्रामीण इलाकों में कोहरा दिखने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें