Bihar Weather: बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग का है ये अनुमान, जानें
आइएमडी के हालिया पूर्वानुमान के मुताबिक मॉनसून की विदायी के बाद भी अक्तूबर में छिटपुट बारिश जारी रहने का अंदेशा है. जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ समय पर सक्रिय होने का पूर्वानुमान है.
बिहार में अगर अगले दो दिन बारिश नहीं हुई तो उसके अगले दिन से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई मान ली जायेगी. आइएमडी के मुताबिक बिहार में अगले चार दिन मॉनसून के बारिश की संभावना नहीं है. शुक्रवार को बिहार में अपवाद स्वरूप एक दो जिलों में सिर्फ नाम मात्र के लिए ही बारिश हुई है. वहीं, आइएमडी के हालिया पूर्वानुमान के मुताबिक मॉनसून की विदायी के बाद भी अक्तूबर में छिटपुट बारिश जारी रहने का अंदेशा है. जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ समय पर सक्रिय होने का पूर्वानुमान है. पहाड़ों में बर्फबारी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में इस साल अच्छी खासी सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान है. हालांकि यह तय है कि इस साल कोहरे वाले दिनों की संख्या अधिक रह सकती है, क्योंकि वातावरण में नमी की मात्रा सामान्य से अधिक है.