Bihar Weather: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में मानसून एक्टिव हो गया है. मंगलवार को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि, मानसून टर्फ राजस्थान, उत्तर प्रदेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. इससे प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, 13 सितंबर से दक्षिण और उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
IMD की रिपोर्ट….
भागलपुर में मौसम का कैसा रहेगा हाल
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 11 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण नमीयुक्त हवा का प्रवाह जिले में जारी रहेगा. इस कारण 10-11 सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
किसानों को सलाह दी गयी कि धान की फसल में खैरा बीमारी दिखाई पड़ने के बाद खेतों में जिंक सल्फेट पांच किलोग्राम व 2.5 किलोग्राम बुझा चूना का 500 लीटर पानी में घोल बना कर एक हेक्टेयर में छिड़काव करें. ऊंची जमीन में अरहर की बुआई करें. पत्तागोभी की अगात किस्मों की बुआई नर्सरी में करें. खुरपका-मुंहपका रोग से ग्रस्त पशुओं के दूध को उसके बछड़ों को न पीने दें.
Also Read: शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस, बिहार के इस जिले में रद्द हो सकती है 121 स्कूलों की मान्यता, जानिए वजह…
उमस के कारण पंखे की हवा से भी नहीं मिल रही थी राहत
मुजफ्फरपुर में सेामवार को तेज धूप से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह से ही मौसम में तल्खी के कारण बाहर निकलने वाले लोग पसीने से तर बतर हो गए. धूप के अलावा उमस के कारण पंखे की हवा से भी राहत नहीं मिल रही थी. धूप से रिक्शा और ठेला चालक काफी परेशान दिखे. दोपहर तीन बजे तक धूप लोगों को बदहाल करती रही.
आर्द्रता अधिक होने के कारण उमस अधिक थी. हालांकि इसके बाद हवा में तेजी आयी और धूप का कहर कम हुआ. शाम चार बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और काले बादल से आसमान घिर गए. इसके बाद करीब आधे घंटे तक शहर में जोरदार बारिश हुई. इसके बाद मौसम सुहाना हो गया.वही अधिकतम तापमान 34.3 व न्यनूतम तापमान 26.8 डिग्री रिकार्ड किया गया.
हिमंत ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा कांग्रेस और चीन के बीच MOU हुआ है साइन