Bihar Weather: बिहार में मॉनसून सक्रिय है. इसकी सक्रियता से विशेष रूप से उत्तरपूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश और ठनका का अलर्ट जारी किया गया है. लगभग समूचे राज्य में बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार मानसून का टर्फ लाइन अभी बिकानेर, कोटा, मंडला, अंबिकापुर से होते हुए बालासोर तक फैला हुआ है. वहीं, उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी में बना एक चक्रवातीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी भाग और ओडिसा के ऊपर बना है. इसके असर बिहार और झारखंड में देखने को मिलेगा.
आईएमडी पटना के अनुसार राज्य के पांच जिले किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका में शुक्रवार को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है. अन्य जिलों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. हालांकि, राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में बादल छाये रहने और धूप निकलने से उमस बढ़ने की आशंका है. पूर्वानुमान के मुताबिक पटना जिले के कुछ भागों में सामान्य से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी रहेगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में अभी क 175 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 24 फीसदी कम है.
Also Read: नीतीश कुमार के अंदर कॉलेज के दिनों की वो टीस जानिए, जिसकी वजह से बिहार में लागू कर गए पूर्ण शराबबंदी..
कई जिलों में हल्की बारिश से तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भागलपुर, सुपौल, मधबुनी, शिवहर, गया, दरभंगा समेत कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकार्ड की गयी है. इसके साथ ही, राज्य के करीब 26 शहरों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि, राज्य में सबसे ज्यादा बारिश भागलपुर जिले के कहलगांव में 77.2 मिमी रिकार्ड किया गया. हालांकि, राज्य में अभी तक हुई बारिश सामान्य से 24 प्रतिशत तक कम है.