गया में फिर से शीतलहर के साथ पारा के लुढ़कने की आशंका है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि इससे आमजन के साथ किसान भी अपनी फसल के बचाव के लिए कृषि वैज्ञानिक से बात कर बचाव के उपाय निकालें. किस फसल पर किस दवा व घोल के छिड़काव से फसल बच सकती है. इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क कर लें.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दो-तीन दिनों यानी 17, 18 जनवरी को फिर से कोल्ड वेव (शीतलहरी) की चपेट में गया आ सकता है. न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. दिल्ली सहित अन्य इलाकों में बर्फबारी के कारण ऐसी संभावना बनी है. हालांकि शनिवार को दिन में मौसम में थोड़ा सुधार रहा. धूप निकली पर धुंध भी छाया रहा.
हालांकि मौसम में अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी गर्मी थी. लेकिन, शाम ढलते ही फिर कुहासा व कनकनी बढ़ गयी. न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 89 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 47 प्रतिशत रही. शुक्रवार को न्यूनतम पारा 6.7 डिग्री व अधिकतम पारा 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा था.
शनिवार की सुबह कोहरा के साथ कनकनी की वजह से लोग मकर संक्रांति का स्नान-दान देर से सूर्य निकलने के बाद किये. बाजार में भी थोड़ी रौनक बढ़ी. लेकिन, शाम होते ही फिर ठंड के बढ़ने के साथ लोग घरों की जाने लगे. जगह-जगह अलाव जलते देखा गया.