15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मौसम बदला तो मौत का दिखा तांडव, ठनके की चपेट में आकर एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत

Bihar Weather News: बिहार में मौसम का मिजाज बदला तो कोसी-सीमांचल समेत कई इलाकों में वज्रपात की घटना घटी है. जानकारी के अनुसार, सूबे में दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी. कई जगहों पर मवेशियों की भी मौत हुई है.

Bihar Weather News: बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है. मंगलवार को कई जिलों में तेज बारिश तो कई जिलों में आंधी व वज्रपात हुआ. मौसम के बदलाव से कई जगहों पर कोहराम मच गया जब ठनके की चपेट में आकर दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हो गयी. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि कई लोग वज्रपात की चपेट में आकर झुलस भी गए. मवेशियों की जान भी ठनके की वजह से गयी है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश-आंधी और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.

एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत

मंगलवार को ठनके की चपेट में आकर दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हो गयी. पटना के मोकामा अंतर्गत मोर गांव में एक व्यक्ति की मौत ठनके की वजह से हो गयी. वहीं कोसी-सीमांचल इलाकों में भी वज्रपात से तबाही मची. दरभंगा में तीन, बेगूसराय और पूर्णिया में दो-दो, वैशाली-नालंदा-अररिया-सहरसा और मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत ठनके की चपेट में आकर हो जाने की सूचना है.

पूर्णिया में तबाही, दो बच्चों की मौत

पूर्णिया में धमदाहा प्रखंड के राजघाट गरैल पंचायत के संझा घाट गांव में बारिश के दौरान हुई वज्रपात से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई.जबकि जलालगढ़ प्रखंड के निजगेंहूंवा पंचायत के वार्ड तीन में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. रामदैली पंचायत के वार्ड छह में एक युवक ठनके की चपेट में आकर जख्मी भी हो गया. वो मवेशी चराने निकला था. जानकारी के अनुसार, कई मवेशी भी मर गए हैं.

Also Read: बिहार: पूर्णिया में आसमान से उतरी तबाही, ठनके से दो बच्चों की मौत, कहीं पेड़ में लगी आग तो कहीं मवेशी झुलसे
पूर्व उप प्रमुख के बेटे की मौत

अररिया के सिकटी में आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मुरारीपुर पंचायत स्थित गंगई टोला सिकटी में मंगलवार के सुबह आये आंधी तूफान में आकाशीय बिजली के चपेट में आने के कारण पूर्व उप प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के 13 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार सिंह की मौत हो गयी. नारियल पेड़ पर बिजली गिरी और उसके नीचे खड़े पीयूष की मौत हो गयी.

ईंट भट्ठा पर मजदूर की मौत

मधेपुरा में मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड आठ में अनमोल मंडल के पुत्र 19 वर्षीय छात्र आकाश कुमार की मौत वज्रपात से हो गयी.मोकामा में मंगलवार की सुबह मोकामा में बारिश के साथ ठनका गिरने से बेगूसराय के खोदावंदपुर के एक मजदूर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव स्थित वार्ड तीन निवासी बाबू प्रसाद उर्फ किराय यादव का 25 वर्षीय पुत्र हरिंद्र कुमार यादव है. इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.परिजनों ने बताया कि हरिंद्र मोकामा में एक ईंट भट्ठा पर रहकर मजदूरी करता था. काम करने के दौरान ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें