14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में वज्रपात से किसान और चरवाहे मौत के मुंह में समा रहे, खेत और पेड़ों पर गिर रहे ठनके से जा रही जान

बिहार में वज्रपात की चपेट में आकर किसान और चरवाहे अपनी जान गंवा रहे हैं. खेत और पेड़ों पर गिर रहे ठनके से उनकी जान जा रही है.

बिहार में वज्रपात की चपेट में आकर एक दिन के अंदर दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी. मौसम का मिजाज बदला तो ठनका गिरने की घटना में भी बढ़ोतरी हुई है. खुले में लोगों का निकलना जानलेवा साबित हो रहा है. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में किसान और चरवाहे अधिक आ रहे हैं जो खेतों में गिर रहे ठनके का शिकार बन रहे हैं. बुधवार को भी अलग-अलग जिलों में किसान व चरवाहों की जान गयी है.

बांका में चार किसान और चरवाहों की मौत

बांका जिले में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी. इनमें चारो मृतक किसान और चरवाहे ही थे. अमरपुर के पुरनचक गांव के समीप कोलबिघिया बहियार में ठनका गिर गया. जिससे अपने खेत में काम कर रहे पुरनचक गांव निवासी जनार्दन मंडल (62) की मौत हो गयी. जबकि उनके साथ खेत में काम कर रहे उसी गांव के विभाष राय भी झुलस गये.बांका सदर थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना घटी. दक्षिणी कटेली पंचायत अंतर्गत कोरियाचापर गांव के भीम यादव (55) की मौत ठनके की चपेट में आने से हो गयी. अपने खेत में धान का बिचड़ा डालने के दौरान वो वज्रपात की चपेट में आग गए.

ALSO READ: Weather Alert: बिहार में वज्रपात से एक दिन में दो दर्जन लोगों की मौत, काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली

मवेशी चराने गए चरवाहे की मौत

बांका सदर थाना क्षेत्र के भोड़ा गांव निवासी बच्चू यादव (60)ओढ़नी डैम मवेशी चराने गये थे.इस दौरान बारिश शुरू हुई और आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गयी. बौंसी थाना क्षेत्र के रांगा गांव में रेखा देवी (55)बहियार में मवेशी चरा रही थी और वज्रपात की चपेट में आकर उनकी जान चली गयी. वो बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हुई थी. पेड़ पर ही ठनका गिर गया और उसकी मौत हो गयी.

पटना में किसान की मौत

पटना के नौबतपुर में वज्रपात की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे युवक की मौत हो गयी. परसा थाने के फतेहपुर ढिबरा निवासी राजू विश्वकर्मा के 17 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार उर्फ भोला उच्च विद्यालय गोपालपुर के पास स्थित खेत में काम करने गया था. तेज बारिश शुरू हुई तो अपने मोबाइल को गीला होने से बचाने वह पेड़ के नीचे जा खड़ा हुआ. इसी दौरान ठनका पेड़ पर गिर गया जिसकी चपेट में विशाल आ गया और उसकी मौत हो गयी.

पटना के मसौढ़ी में खेत में गिरा ठनका, मौत का तांडव

बुधवार को पटना के मसौढ़ी के अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो कि मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं. भदौरा मलिकाना निवासी सकल देवी गांव के पचलख खंधा में अपने खेत में धान की रोपनी कर रही थी.नोनियारीचक निवासी अनिल कुमार मसौढ़ी के चरमा गांव में धान का बिचड़ा उखाड़ रहा था. दोनों की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गए हैं.

मुंगेर में खेत में बिचड़ा डालने गयी महिला की मौत

मुंगेर के असरगंज में बुधवार की दोपहर तेज हवा के साथ बारिश व वज्रपात हुई. इस दौरान चौरगांव पंचायत के लगमा बहियार से घर लौटने के क्रम में एक 37 वर्षीय महिला नूतन देवी वज्रपात की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक महिला नूतन देवी दोपहर में जोरदार बारिश को देखते हुए खेत गयी थी और बिचड़ा डालते हुए खेत का अड्डा काटकर घर लौट रही थी. तभी वह वज्रपात की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें