पायलट को नहीं दिख रहा था पटना एयरपोर्ट का रनवे, बक्सर तक काट लिए 7 चक्कर, लेना पड़ा ये फैसला..

बिहार का मौसम एकबार फिर बदला और पटना एयरपोर्ट पर एक विमान को उतरने के लिए कई चक्कर आसमान में काटने पड़े. पायलट को नीचे रनवे ही नहीं दिख रहा था. जानिए कैसे आसमान में यात्री फंसे रहे और विमान को डायवर्ट करके पायलट ले गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 5, 2023 1:38 PM

Bihar Weather News: मानसून एक बार फिर से सक्रिय हुआ है और बिहार में बारिश लगातार हो रही है. मौसम का मिजाज बदला तो इसका असर विमान सेवा पर भी पड़ा है. बादल और बारिश से घटी विजिबिलिटी के कारण बुधवार दोपहर में दिल्ली से पटना आयी स्पाइसजेट की फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी. विजिबिलिटी के बेहतर होने के इंतजार में यह पटना और उसके आसपास के आसमान में 15-20 मिनट तक चक्कर लगाते रही. इस दौरान पटना से बक्सर तक के एक बड़े सर्किल में एक- दो नहीं बल्कि सात चक्कर लगाये. लेकिन पायलट को ऊपर से रनवे ही नहीं दिख रहा था. कई बार प्रयास करने के बाद तय किया गया कि फ्लाइट को बनारस डायवर्ट करना ही सही होगा. और घने बादलों के कारण बिना कोई रिस्क लिए फ्लाइट को बनारस डायवर्ट कर दिया गया.


183 यात्री और छह क्रू मेंबर थे विमान में सवार

फ्लाइट संख्या एसजी470 दोपहर 11:20 बजे पटना के आसमान में पहुंच चुकी थी. विमान में 183 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे. उस समय आसमान में घने बादल छाने और एयरपोर्ट के आसपास बारिश होने के कारण विजिबिलिटी गिर कर एक हजार मीटर से नीचे आ चुकी थी. इसके कारण पायलट को ऊपर आसमान से पटना एयरपोर्ट का रनवे साफ साफ नजर नहीं आ रहा था. पायलट ने विमान को पटना से बक्सर तक लंबे एक बड़े आसमानी सर्किल में धीरे धीरे घुमाना शुरू किया और बादल के छंटने और विजिबिलिटी के बढ़ने का इंतजार करने लगा. आसमान में सात चक्कर लगाने के बाद उसने एक बार फिर से उतरने का प्रयास किया. लेकिन विजिबिलिटी के नहीं सुधरने और रनवे को नहीं देख पाने के कारण वो सफल नहीं हो सका और उसे बनारस डायवर्ट होना पड़ा.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर में बारिश का दौर कब थमेगा? मौसम विभाग ने आसपास के जिलों को लेकर भी दी बड़ी जानकारी..
दोपहर 1.20 बजे वापस पहुंची पटना

दोपहर 12.10 में बनारस में लैंड होने के बाद लगभग 30 मिनट तक विमान वहीं रही. उसके बाद मौसम सुधरने की जानकारी मिलने के बाद 12.40 बजे वह बनारस से उड़ी और दोपहर 1.21 बजे पटना पहुंची. विमान के डायवर्ट होने से उसमें बैठे यात्री परेशान हो चुके थे जिन्होंने विमान के पटना पहुंचने पर राहत की सांस ली. चूंकि यही विमान फ्लाइट संख्या एसजी497 बनकर बेंगलुरू जाती है. लिहाजा इससे बेंगलुरू जाने वाले यात्री भी इसका पटना एयरपोर्ट पर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दोपहर 2:25 बजे यह विमान बेंगलुरू के लिए उड़ गयी.

रद्द हो गयी इंडिगो की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट

दोपहर 11.40 में दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ5128 खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण ही रद्द कर दी गयी. उसके यात्रियों को दूसरे विमान से इंडिगो ने रीशिडयूल किया.

बिहार का मौसम

बता दें कि बिहार का मौसम अभी सुहाना हो गया है. पिछले दो दिनों से बारिश लगातार हो रही है. अगले 24 घंटे माॅनसून के सक्रिय रहने के आसार हैं. उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्वबिहार में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हाेगी. बिहार के शेष इलाकों में बारिश काफी कम होने की संभावना है. आइएमडी के मुताबिक छह तारीख से माॅनसून काफी कमजोर हो जायेगा. छह से दस तारीख तक आसमान साफ हो जायेगा. आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक उम्मीद की जानी चाहिए कि बिहार से माॅनसून आठ अक्तूबर के आसपास लौट सकता है.

Next Article

Exit mobile version