बिहार का पारा @44 डिग्री के पार, इन 9 जिलों में चलेगी भीषण लू, बारिश को लेकर आयी बड़ी जानकारी…
बिहार का मौसम फिर एकबार आंखमिचौली खेल रहा है. कहीं बारिश और आंधी तो कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है. पटना समेत 7 जिलों में आसमान आग उगल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने 9 जिलों में भीषण लू चलने की संभावना जताई है. बारिश को लेकर जानें पूर्वानुमान...
Bihar Weather Report: बिहार का मौसम (Bihar ka mausam) फिर एकबार आंखमिचौली खेल रहा है. कहीं बारिश और आंधी की दस्तक तो कहीं भीषण गर्मी ने दस्तक दी है. सूबे के कई जिले ऐसे हैं जहां का तापमान 40 ही नहीं बल्कि 44 डिग्री भी पार कर चुका है. औरंगाबाद में सबसे अधिक 44.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बिहार में विशेष मौसमी दशा रहने के आसार जताए हैं. दक्षिण बिहार में लू चलने की संभावना है.
7 जिलों में आसमान आग उगल रहा
पटना समेत 7 जिलों में आसमान आग उगल रहा है. रविवार को भी दक्षिण बिहार के जिलों में लू चलेगी. बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. औरंगाबाद का तापमान 44.3 डिग्री, पटना का पारा 42 डिग्री, गया का तापमान 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. बिहार के बारह जिलों में उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.
इन जिलों में लू चलने के आसार
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद,बक्सर, रोहतास, पटना, नवादा, शेखपुरा और खगड़िया में अगले 24 घंटे के अंदर लू चलने के आसार हैं. आइएमडी ने इसकी अधिकारिक जानकारी साझा की है और अलर्ट जारी किया है.
Also Read: बिहार में मानसून की बारिश को अल-नीनो देगा झटका? जानिए मौसम विभाग से क्या जानकारी आयी सामने…
अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा बिहार का मौसम?
पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि दक्षिणी बिहार में लू और उत्तरी बिहार में थंडर स्टोर्म की स्थिति बनी रहेगी. इसकी संभावना अगले करीब दो दिनों तक है. इसके बाद बिहार में आंधी-पानी की गतिविधियां तेज हो जायेंगी. उन्होंने बताया कि बिहार में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से ऐसा मौसम रहेगा. बता दें कि मानसून 2023 इस बार तय समय 1 जून से 2 दिन बाद 4 जून को केरल में दस्तक दे सकता है. वहीं बिहार में उसके एक हफ्ते के बाद इसकी एंट्री हो सकती है. लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. किसानों की भी उम्मीदें बारिश से हैं. वहीं बाढ़ की दस्तक को लेकर लोगों की चिंता बढ़ी हुई है.
शनिवार का तापमान
-
शेखपुरा- 43.1 डिग्री
-
भोजपुर- 43.5 डिग्री
-
औरंगाबाद- 44.3डिग्री
-
बांका- 40.9 डिग्री
-
नवादा- 42.6 डिग्री
-
नालंदा- 42.4 डिग्री
-
औरंगाबाद- 44.3 डिग्री
-
गया- 43.3 डिग्री
-
डेहरी- 43.8 डिग्री
Published By: Thakur Shaktilochan