Loading election data...

बिहार: गोपालगंज में ठनके की चपेट में आकर मजदूर की मौत, तीन श्रमिक बुरी तरह झुलसे, अस्पताल में भर्ती

Bihar News: बिहार में मौसम का मिजाज बदला तो कइ जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. गोपालगंज में बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि 3 मजदूर बुरी तरह झुलस गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 12:14 PM

बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही शुक्रवार का मौसम रहा और सूबे के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. वहीं शिवहर व मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में ओले भी गिरे. जबकि गोपालगंज में ठनके की चपेट में कई लोग आ गए. वज्रपात की चपेट में आकर एक मजदूर की जान चली गयी जबकि 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. जिनका इलाज कराया जा रहा है.

गोपालगंज में शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना घटी. इस दौरान एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे कुछ मजदूरों के बीच ही ठनका गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

मृतक के परिजन ने बताया कि मौसम अचानक बदला और बारिश होने के पहले बिजली चमकी. ठनका वहीं गिर गया जहां ये मजदूर काम कर रहे थे. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी.मृतक झारखंड के रांची के रहने वाले थे. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. वहीं डीएम व चिकित्सकों ने अपील की है कि ऐसे मौसम में खुले मैदान में काम करने नहीं जाएं और पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहें.

Next Article

Exit mobile version